देश के कई युवाओं का सपना होता है upsc की परीक्षा के सफल होना ।ये इम्तिहान इतना मुश्किल होता है की लोगों की जिंदगियां निकल जाती है लेकिन इम्तिहान नही, मगर फरीदाबाद में रहने वाली रंजीता शर्मा ने अपने सपनों को पूरा कर समाज में एक मिसाल बन चुकी है ।आज हमारे इस लेख में आप ips रंजीता शर्मा के बारे में जानेंगे कैसे स्वॉर्ड ऑफ ऑनर जीतने वाली पहली महिला बनी ।
बचपन से ही रंजीता शर्मा यूपीएससी की तैयारियों में जुट गई लेकिन 2006 से उन्होंने निजी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था । UPSC-2018 में रंजीता शर्मा को 130 रैंक प्राप्त हुई थी और इसके साथ ही उनका आईपीएस बनने का सपना पूरा हो गया था।
जानकारी के लिए बता दें, रंजीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दोस्त शादी कर रहे थे, लेकिन वो यूपीएससी की तैयारी में लगी हुई थी। कई प्रयास के बाद भी उनका यूपीएससी में चयन नहीं हो पा रहा था।आखिरी प्रयास में रंजीता शर्मा का यूपीएससी में चयन हो पाया।
इन पदक पर जमाया हक
Ms. Ranjeeta Sharma, also won the 1973 Batch IPS Officers Trophy for the Best All-round Lady IPS Probationer, 1958 Batch IPS Officers' Trophy for the Best Lady Outdoor Probationer & The BSF Trophy for Proficiency in Outdoor Subjects.
— PIB in Telangana ??#AmritMahotsav (@PIBHyderabad) August 6, 2021
:@svpnpahyd #WomenPower @MinistryWCD pic.twitter.com/QGPlKkPAma
रंजीता मूल रूप से हरियाणा के डहीना की रहने वाली हैं लेकिन रहती हरियाणा के फरीदबाद जिले में हैं। हाल ही में ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला आईपीएस एसोसिशन का स्वार्ड ऑफ ऑनर सम्मान से रंजीता शर्मा को नवाजा गया है। साथ ही साथ ये सम्मान पाने वाली रंजीता शर्मा पहली महिला आईपीएस अधिकारी बन गई है। आमतौर पर ये सम्मान आउट डोर ट्रेनिंग की परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाता है। आइपीएस बैच 2019 आरआर-72 में देश भर से कुल 144 प्रशिक्षु अधिकारी हैं। वहीं, कुल 50 ट्रॉफी में से 8 ट्रॉफी रंजीता शर्मा ने अपने नाम की हैं।
IPS RANJEETA SHARMA mam won the SWORD OF HONOR at the occasion of passing out parade 72RR…Madam Ranjeeta became the first lady trainee to achieve SWORD of HONOR in the history of SVP national police academy.Many congratulations to her..?? #upsc #ips @svpnpahyd @HiHyderabad pic.twitter.com/PlyxqdgCOa
— Upsc aspirant Mohammad (@AspirantIps) August 6, 2021
The impressive Passing Out Parade of the 72nd batch of IPS officer trainees at National Police Academy (NPA) Hyderabad.
— Chithram SAI (@Saichithram7) August 6, 2021
Parade commanded by Ranjeeta Sharma IPS of Rajasthan cadre.
Best wishes to them as they step out in the service of people…@svpnpahyd pic.twitter.com/9zV9LajMtI
प्रधानमंत्री से खास बात चीत
दीक्षांत समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों के बैच को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री ने रंजीता से पूछा था कि आप योग में रुचि रखती हैं और पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती थीं, लेकिन पुलिस सेवा में कैसे आई? इस पर रंजिता ने बताया कि आईटी फील्ड में करीब 9 साल कार्य किया। लेकिन कुछ ऐसा करना चाहती थी, जिसका असर तुरंत देखने को मिले और समाज के करीब जाकर कार्य कर सकूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंजीता को एक सलाह दी कि ड्यूटी के अलावा हफ्ते में एक घंटा वह गर्ल्स स्कूल में जाकर छात्राओं को भी प्रेरित करें।
Hon’ble Union Minister of State for Home Affairs Shri Nityanand Rai, congratulating the Parade Commander Ms. Ranjeeta Sharma and the Platoon Commanders for their excellent performance. @nityanandraibjp pic.twitter.com/TbW3WPdwWU
— SVPNPA (@svpnpahyd) August 6, 2021
समाज में एक नई प्रेरणा बनकर उभरी है रंजीता शर्मा उनके इस हौसले को देख समाज की कई महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी की यदि आप किसी कार्य में विफल हो जाए तो उसे निरंतर प्रयास से पूरा कर सकते है इसलिए कभी भी हार न माने, हमारी टीम की ओर से रंजीत शर्मा को उनके इस मुकाम तक पहुंचने पर बधाइयां.