पत्नी बोली- ‘काश मेरी शादी किसी समझदार से हुई होती’, सुनकर पति ने किया ऐसा काम जानकर आँखें हो जाएंगी ‘नम’

    0
    421

    पति पत्नी का रिश्ता सबसे अनोखा होता है। दोनों के बीच एक दूसरे को लेकर कुछ नहीं छुपा होता है। सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। आपने शॉर्ट वीडियो एप पर पत्नी-पत्नी के कई मजेदार वीडियो देखे होंगे। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है।

    पति हमेशा अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए तरह – तरह के गिफ्ट्स लाता है। रिश्ता मजबूत करता है। लेकिन इस वीडियो में पत्नी कहती है, ‘काश मेरी शादी किसी समझदार से हुई होती’ जिस पर पत्नी ने गजब का जवाब दिया। आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है और गजब का रिेएक्शन दिया है।

    कभी – कभी इस रिश्ते में तकरार आ जाती है लेकिन फिर सुलझ भी जाती है। यह रिश्ता काफी अनमोल होता है। इस वीडियो में पत्नी कपड़ों को घिड़ी करते हुए कहते हैं, ‘काश मेरी शादी किसी समझार आदमी से हुई होती। जिस पर पलटकर पति कहता है, ‘समझदार आदमी कभी शादी नहीं करते। ‘जिस पर पत्नी हैरान रह जाती है और सिर हिलाने लगती है।

    Urged husband to return to India, but he had faith in US: Wife of slain  Indian engineer - The Economic Times

    इस जवाब को सुनकर कई लोग कमैंट्स कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को 14 जून को शेयर किया था, जिसके अब तक 500 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं। सोशल मीडिया कई वीडियो वायरल होते रहते हैं।

    Indian-origin woman killed by husband in UK, he looked up 'plot to kill  wife' | World News - Hindustan Times

    पति पत्नी के वीडियोस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। लोग इन्हें दिल खोलकर लाइक्स देते हैं।