जानिये क्यों राकेश टिकैत के यूपी पहुंचते ही फेल हो गए मंसूबे, पुलिस ने क्यों की ये बड़ी कार्रवाई

    0
    218

    नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन से चर्चा में आये राकेश टिकैत दोगले पन पर उतर आये हैं। आंदोलन के मुखिया भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का दिल्ली से लखनऊ जाते समय कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अमोलर अंडरपास के करीब जोरदार स्वागत किया गया है।

    आंदोलन से कई लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए लोगों का कहना है कि यह किसान नहीं शैतान हैं। सभा में हिस्सा लेने के लिए देश के साथ-साथ यूपी के अलग-अलग हिस्सों से लोग शिरकत करने पहुंचे। लेकिन राकेश टिकैत को राजधानी लखनऊ पर बीजेपी सरकार ने राकेश टिकैत को खुले तौर पर चेता दिया है। उनकी सभा को पूरा नहीं होने दिया गया।

    जानिये क्यों राकेश टिकैत के यूपी पहुंचते ही फेल हो गए मंसूबे, पुलिस ने क्यों की ये बड़ी कार्रवाई

    देशविरोधी ताकतों के साथ मिलकर यह आंदोलन चलाया जा रहा है। हर कोई इस आंदोलन से परेशान हो रहा है। यूपी में पहुँचते ही टिकैत को हद में रहने के लिए सरकार की तरफ से बोल दिया गया है। टिकैत ने एक बड़ी बात कही उन्होंने अपने बयान में कहा अब किसान ना झुकने वाला और ना हटने वाला है। जब तक सरकार तीन किसान बिल को वापिस न लेले। तब तक सभी किसान इसी तरह बॉर्डर पर डटे रहेंगे।

    जानिये क्यों राकेश टिकैत के यूपी पहुंचते ही फेल हो गए मंसूबे, पुलिस ने क्यों की ये बड़ी कार्रवाई

    किसनों को बरगला कर टिकैत ओछी राजनीति की मिसाल कायम कर रहे हैं। टिकैत जैसे ही यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे, वहां की सियासत में एक अलग ही मोड़ आ गया हो। उनकी सभा में कई छात्र संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया। इस कार्यक्रम में शिरकत करने समाजवादी छात्र सभा, आप छात्र विंग, एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए। बहुत सारे लोग इकट्ठा होने की वजह से पुलिस ने धारा 144 की वजह से सभी को एक जगह रोक लिया।

    जानिये क्यों राकेश टिकैत के यूपी पहुंचते ही फेल हो गए मंसूबे, पुलिस ने क्यों की ये बड़ी कार्रवाई

    राकेश टिकैत किसानों के कन्धों का उपयोग कर के अपनी राजनीती चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।