6 विधायक और 40 पार्षद है फरीदाबाद में, लेकिन समस्याएँ इतनी की गिनती करनी मुश्किल

0
278

एक दिन आँख खुली तो देखा कि फरीदाबाद शहर स्मार्ट हो गया है और इस बार तो पूरे शहर को भी यकीन नहीं हुआ क्योंकि यह कार्यों से नहीं सिर्फ अखबार टीवी चैनल यह सोशल मीडिया की हेडलाइन थी कि मेरा शहर फरीदाबाद अब स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाएगा । लेकिन जमीनी हकीकत कुछ इस तरह है कि यदि आप सड़क पर पैदल भी चलना चाहे तो आप नहीं चल सकते।

बरहाल अभी मौसम बारिश का चल रहा है इस समय तो यह सड़कें लोगों के लिए मौत का सामान बनी हुई है यह हाल सिर्फ सड़कों का नहीं है यहां पर पानी पीने की भी समस्या है यहां पर पानी भरने की समस्या है यहां पर बिजली ना आने की यही समस्या है इस लेख के जरिए आप देखेंगे कि फरीदाबाद किस तरह समस्याओं से अटा हुआ है

यह सेक्टर 3 की गली कम गायो के लिए पार्क ज्यादा लग रहा है

6 विधायक और 40 पार्षद है फरीदाबाद में, लेकिन समस्याएँ इतनी की गिनती करनी मुश्किल

पर्वतीया कॉलोनी: शिक्षा का रास्ता कितना कठिन है यह इस रोड से पता चलता है एक तरफ बच्चों तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है और इस रूट से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं

6 विधायक और 40 पार्षद है फरीदाबाद में, लेकिन समस्याएँ इतनी की गिनती करनी मुश्किल

ओम एनक्लेव पार्ट 2 लगता है ठेकेदार इस जगह पर सड़क और नाली के दोनों पैसे ही खुद खा गया है ना इस जगह पर नाली है ना ही सड़के

6 विधायक और 40 पार्षद है फरीदाबाद में, लेकिन समस्याएँ इतनी की गिनती करनी मुश्किल

यह कोई नदी नही है यह फरीदाबाद की एक रोड है सर्विस सीकरी रोड

इन पैरों को जमीन पर मत रखिये मैले हो जाएंगे यह डायलॉग फरीदाबाद की जनता पर बिल्कुल फिट बैठता है

6 विधायक और 40 पार्षद है फरीदाबाद में, लेकिन समस्याएँ इतनी की गिनती करनी मुश्किल

https://twitter.com/Himansh45799609/status/1423853556466012165?s=19