एक दिन आँख खुली तो देखा कि फरीदाबाद शहर स्मार्ट हो गया है और इस बार तो पूरे शहर को भी यकीन नहीं हुआ क्योंकि यह कार्यों से नहीं सिर्फ अखबार टीवी चैनल यह सोशल मीडिया की हेडलाइन थी कि मेरा शहर फरीदाबाद अब स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाएगा । लेकिन जमीनी हकीकत कुछ इस तरह है कि यदि आप सड़क पर पैदल भी चलना चाहे तो आप नहीं चल सकते।
बरहाल अभी मौसम बारिश का चल रहा है इस समय तो यह सड़कें लोगों के लिए मौत का सामान बनी हुई है यह हाल सिर्फ सड़कों का नहीं है यहां पर पानी पीने की भी समस्या है यहां पर पानी भरने की समस्या है यहां पर बिजली ना आने की यही समस्या है इस लेख के जरिए आप देखेंगे कि फरीदाबाद किस तरह समस्याओं से अटा हुआ है
यह सेक्टर 3 की गली कम गायो के लिए पार्क ज्यादा लग रहा है
पर्वतीया कॉलोनी: शिक्षा का रास्ता कितना कठिन है यह इस रोड से पता चलता है एक तरफ बच्चों तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है और इस रूट से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं
ओम एनक्लेव पार्ट 2 लगता है ठेकेदार इस जगह पर सड़क और नाली के दोनों पैसे ही खुद खा गया है ना इस जगह पर नाली है ना ही सड़कें
यह कोई नदी नही है यह फरीदाबाद की एक रोड है सर्विस सीकरी रोड
Service Road Sikri Flyover Faridabad @mlkhattar @nitin_gadkari @anilvijminister @MCF_Faridabad pic.twitter.com/ybs92a4KDV
— Anshu Gosain (@gosain_anshu) August 6, 2021
इन पैरों को जमीन पर मत रखिये मैले हो जाएंगे यह डायलॉग फरीदाबाद की जनता पर बिल्कुल फिट बैठता है
यह हाल Faridabad Smart City के वार्ड नंबर 19 गांधी कॉलोनी का है, जहाँ आये दिन सीवर-नालियो का गंदा पानी ओवरफलो होकर सड़क पर बहता है। फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द से जल्द सफाई करवाई जाये । @MCF_Faridabad @SeemaTrikha_BJP @cmohry @DC_Faridabad @SmartCityFbad pic.twitter.com/dIutkDlfYk
— Anil Gandhi (@AnilGan86905108) August 7, 2021
https://twitter.com/Himansh45799609/status/1423853556466012165?s=19