Categories: Press Release

बच्चों की प्रतिभा तराशेगी अटल टिंकरिंग लैब : नरेंद्र गुप्ता

फरीदाबाद, नीति आयोग द्वारा की गई अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत बच्चों की प्रतिभाओं को जहां तराशेगी वहीं बाल विज्ञानियों के सपनों को आकार भी देगी। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने व्यक्त किए।

वे आज यहां सैक्टर-16 स्थित ग्रैंड कोलंबस स्कूल में टिंकरिंग लैब के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पौधारोपण का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी व विक्टोरा टूल्स के डायरेक्टर एचएस बांगा व पार्षद छत्रपाल भी मौजूद रहे।

बच्चों की प्रतिभा तराशेगी अटल टिंकरिंग लैब : नरेंद्र गुप्ता

इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने लैब का दौरा किया और इस नई तकनीक के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर अनेक स्कूलों के प्रिंसीपल, उद्योगपतियों के अलावा भाजपा अजरौंदा मंडल के अध्यक्ष कुलदीप साहनी, हार्दिक श्योराण, सोनम श्योराण, प्रिंसीपल दीपिका शर्मा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इससे बच्चे शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के लिए भी तैयार होंगे तथा उद्योगों को इससे विशेष लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बच्चों को कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की शुरुआत करने का निर्णय लिया है जोकि निश्चित रूप से आधुनिक भारत का सूत्रधार भी बनेगा।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस लैब के माध्यम से सरकार का उद्देश्य बच्चों को निओटेरिक बनाना है यानि ऐसा व्यक्ति बनाना जोकि नए विचारों की वकालत करता है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि बालमन से ही प्रतिभा को निखार कर बच्चों को आविष्कारक बनाया जाए।

इस अवसर पर  स्कूल के निदेशक सुरेश श्योराण ने बताया कि इस लैब का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अधिक सक्रिय बनाया है। इसके लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी स्कूलों की की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस लैब के माध्यम से हमारा उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ आविष्कारक भी बनाना है।

वहीं जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने कहा कि निजी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में भी इस लैब का शुरु किया जा रहा है। फरीदाबाद के 5 सरकारी स्कूलों में इस लैब की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं वरिष्ठ उद्योगपति एचएस बांगा ने कहा कि इस लैब के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों का लाभ उद्योगों को होगा और इससे औद्योगिक कुशलता में भी इजाफा होगा।

उन्होंने कहा कि चाइना व अन्य देश कौशल विकास की वजह से जाने जाते हैं और अब इस शुरुआत से संभवत: भारत भी इसमें अपनी नई पहचान बनाएगा। कैप्शन : गै्रंड कोलंबस स्कूल में टिंकरिंग लैब के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते विधायक नरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उद्योगपति एचएस बांगा, जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी, स्कूल के चेयरमैन सुरेश श्योराण, हार्दिक श्योराण तथा विभिन्न स्कूलों के प्रिंसीपल व गणमान्यजन।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध…

3 days ago

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 weeks ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago