Viral Video: लखनऊ के बाद पानीपत में दिखी महिला की सनक, ओवरटेक करने पर दी सजा

0
399

कुछ दिन पहले लखनऊ की एक लड़की और कैब ड्राइवर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था। इसमें एक लड़की कैब ड्राइवर को पीटते नजर आ रही है। अब एक ऐसा ही एक वीडियो हरियाणा के पानीपत का भी वायरल हो रहा है। इसमें एक स्‍कूटी सवार महिला ने कार रुकवा कर चालक को थप्‍पड़ मारने शुरू कर दिए। पानीपत की ये घटना हर जगह चर्चा का विषय बन गई है।

पानीपत के गांव शेरा के पास स्थित बस स्टॉप के पास एक स्कूटी सवार महिला ने एक कार को रुकवाकर कार में मौजूद दो युवकों के साथ मार पीट शुरू कर दी। मामले में दोनों पीड़ित युवकों का कोई अपराध भी सामने नहीं आया।

Viral Video: लखनऊ के बाद पानीपत में दिखी महिला की सनक, ओवरटेक करने पर दी सजा

ओवरटेक करने की मिली सजा

अभी तक केवल यही जानकारी मिली है कि कार सवार युवकों के आगे एक स्कूटी पर महिला जा रही थी। इसमें कार सवार ने महिला को सिर्फ ओवरटेक ही किया था और महिला को यही बात चुभ गई। शेरा बस स्टॉप के पास महिला ने कार सवार युवकों को इशारा करते हुए कार रोकने को कहा। कार रुकने पर महिला ने कार की चाबी निकाल ली और फिर महिला ने फोन कर अपने पति को भी बुला लिया। मौके पर महिला का पति ने क्रिकेट का बैट लेकर पहुंचा व दोनों पति–पत्नी ने मिलकर दोनों युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी।

Viral Video: लखनऊ के बाद पानीपत में दिखी महिला की सनक, ओवरटेक करने पर दी सजा

करनाल निवासी हैं दोनों युवक

दोनों पीड़ित युवकों ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर शिकायत दर्ज कराई। मतलौडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस संबंध में कार सवार गोली करनाल के मोनू व ब्रजेश ने पुलिस को बताया कि गांव खंडरा में हमारा कामन सर्विस सेंटर है। हम सेंटर बंद करके अपने गांव के लिए कार से जा रहे थे। हमारे आगे एक महिला स्कूटी पर जा रही थी। हमने अपनी कार स्कूटी से आगे निकाल ली। हम आराम से अपने रास्ते पर जा रहे थे। गांव शेरा बस स्टॉप के पास पहुंचते ही स्कूटी चालक महिला ने साइड से रोकने का इशारा किया।

Viral Video: लखनऊ के बाद पानीपत में दिखी महिला की सनक, ओवरटेक करने पर दी सजा

चाबी निकाल, बिना रुके पीटा

हमने कार रोकी और महिला से पूछा कि क्या बात है। स्कूटी चालक महिला ने गालियां देते हुए कार से चाबी निकाल ली और उन्हें मारना शुरू कर दिया। वे महिला से पूछते रहे कि वह उन्हें क्यों मार रही है, उनका कसूर क्या है? लेकिन महिला ने बिना रुके दोनों युवकों की जम कर पिटाई कर दी।

Viral Video: लखनऊ के बाद पानीपत में दिखी महिला की सनक, ओवरटेक करने पर दी सजा

बैट से मारकर किया घायल

उसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के पति ने भी युवकों को क्रिकेट बैट से मारना शुरू कर दिया और दोनों को घायल कर दिया।

Viral Video: लखनऊ के बाद पानीपत में दिखी महिला की सनक, ओवरटेक करने पर दी सजा

मामले की जांच कर रहे एएसआई दीपक ने बताया कि 112 नंबर पर मिली शिकायत के अनुसार हम घटना स्थल पर पहुंचे। कार सवार युवकों की शिकायत पर स्कूटी सवार महिला व उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला फिलहाल जमानत पर चल रही है, लेकिन पति अब भी फरार है।