भावुक गृहमंत्री नीरज चोपड़ा के घर पहुंच माता–पिता के छुए पैर, ऐसे वीर को जन्म देने के लिए किया धन्यवाद

0
435

भारत को ओलंपिक में 121 साल बाद एथलेटिक्स में गोल्ड दिलाने वाले 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा की पूरे देश में चर्चा है। 7 अगस्त को टोक्यों में हुए फील्ड एंड ट्रैक इवेंट में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया।

उसके बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों की कतारें लग गई हैं। जीत के बाद उनके घर भारी भीड़ जमा है।

भावुक गृहमंत्री नीरज चोपड़ा के घर पहुंच माता–पिता के छुए पैर, ऐसे वीर को जन्म देने के लिए किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री से लेकर रक्षामंत्री, गृहमंत्री एवं लगभग सरकार के सभी विभागों ने नीरज की प्रशंसा की है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज तो खुशी से नाचने लगे। विज ने भांगड़ा डांस किया। उसके बाद वह पानीपत स्थित नीरज चोपड़ा के गांव पहुंचे।

भावुक गृहमंत्री नीरज चोपड़ा के घर पहुंच माता–पिता के छुए पैर, ऐसे वीर को जन्म देने के लिए किया धन्यवाद

गोल्डन बॉय के घर आए विज

नीरज चोपड़ा के गांव पहुंचकर गृहमंत्री विज ने उनके माता-पिता को प्रणाम कर उनके चरण स्पर्श किए। हालांकि, परिजन विज को सर-सर बोलकर उन्हें ऐसा करने से रोकते रहे। इसके बाद विज बोले कि, मैं तो यही करते आया हूं।

भावुक गृहमंत्री नीरज चोपड़ा के घर पहुंच माता–पिता के छुए पैर, ऐसे वीर को जन्म देने के लिए किया धन्यवाद

विज ने आगे कहा कि वह आज उस बच्चे के माता-पिता के चरण स्पर्श करने आए हैं जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया। नीरज हमारा वीर सपूत है, जिसने गोल्ड जीतकर इतिहास रचते हुए देश का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध कर दिया।

भावुक गृहमंत्री नीरज चोपड़ा के घर पहुंच माता–पिता के छुए पैर, ऐसे वीर को जन्म देने के लिए किया धन्यवाद

विज ने जमकर किया भांगड़ा

विज ने कहा कि टोक्यो ओलिंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश को दुनिया में नई पहचान दी है। विज के समर्थकों के अनुसार, नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा पहुंचकर विज ने नीरज के पिता सतीश चोपड़ा और माता सरोज देवी को पहले माला और फिर पगड़ी पहनाई। साथ ही उन्होंने फलों की टोकरी भी भेंट की।

इससे पहले जीत की खबर सुन विज ने शनिवार को भांगड़ा नृत्य भी किया था। जानकारी के अनुसार, महामारी से संक्रमित होने के बाद से विज को सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसके बावजूद भी नीरज की जीत पर मंत्री खूब नाचे।

भावुक गृहमंत्री नीरज चोपड़ा के घर पहुंच माता–पिता के छुए पैर, ऐसे वीर को जन्म देने के लिए किया धन्यवाद

पानीपत विधायक ने ढोल की थाप पर किया डांस

गृहमंत्री अनिल विज के अलावा पानीपत से शहरी विधायक प्रमोद विज भी नीरज चोपड़ा के घर आए। जहां प्रमोद ने नीरज के परिजनों को बधाई देने के बाद ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। रविवार को प्रमोद नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा पहुंचे।

भावुक गृहमंत्री नीरज चोपड़ा के घर पहुंच माता–पिता के छुए पैर, ऐसे वीर को जन्म देने के लिए किया धन्यवाद

आस–पास के लोगों ने बताया कि पूरे शहर में नीरज चोपड़ा को बधाई के पोस्टर लगे हैं। पानीपत के मेन चौक–चौराहों पर नीरज ही नीरज नजर आ रहे हैं।