दो दिन की उमस को दो घंटे की बारिश ने दी टक्कर, लोगों को मिली राहत, मगर पानी ने बढ़ाई परेशान

0
242

रविवार सुबह जहां सुबह खिली खिली धूप थी, तो वहीं दोपहर 12 बजे के बाद एकदम से मौसम में हुए बदलाव के बाद 2 घंटे की लगातार बारिश ने फरीदाबाद की तस्वीर को उलट कर रख दिया। जगह-जगह जलभराव की स्थिति ने आमजन की परेशानी को इस कदर बढ़ा दिया कि लोग घुटनों तक पानी में डूब कर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मजबूर हो चुके थे।

मगर उनके लिए स्थिति को भापने वाला कोई भी नहीं था। दरअसल, एक तरफ जहां पिछले दिनों आई बरसात ने आमकन को राहत पहुंचाने का काम किया तो वहीं दो दलोन महसूस हो रही उमस में लोगों का हल बेहाल हो रहा था। वहीं रविवार को दोपहर बाद आई बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत देने में अहम भूमिका अदा की।

दो दिन की उमस को दो घंटे की बारिश ने दी टक्कर, लोगों को मिली राहत, मगर पानी ने बढ़ाई परेशान

वहीं बारिश की झमाझम कल खत्म होने के बाद आज भी थमने का नाम नहीं ले रही थी। दरअसल, आज सुबह साढ़े सात बजे अचानक बरसात आ गई और शहर की सड़कें पूरी तरह लबालब हो गई। नालियां भर गई और उसका पानी सड़कों पर आ गया। इस बरसात से जहाँ लोगों ने फिलहाल गर्मी से निजात पा लिया, वही दोपहिया वाहन चालकों को अपने दफ्तर और कंपनी तक जाने के लिए काफी मेहनत-मशक्कत करनी पड़ी। नेशनल हाईवे पर भी जाम की स्थिति बन गई।

दो दिन की उमस को दो घंटे की बारिश ने दी टक्कर, लोगों को मिली राहत, मगर पानी ने बढ़ाई परेशान

हाल ही में बनायी गई सड़कों में गड्ढे हो गये। लोग इन गड्ढों में वाहनों से चल कर और गिर कर चोटिल हो रहे हैं क्योंकि सड़कों की हालत भी जर्जर हो चुकी है। और ऐसे में इनका पानी इस कदर भरा हुआ है कि जर्जर हालत से बाहर निकलने में आमजन को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। वही इस नजारे को देखते हुए हर एक आम जन नेता को कोसता हुआ दिखाई दे रहा है।