साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों को मिलेगी यह अद्भुत सुविधा, स्कू‍ल जाने के लिए अब नहीं होंगे लेट

0
384

साइंस पढ़ने के लिए घर से कई किलोमीटर तक की दूरी का सफर तय वाले विद्यार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग अब ऐसे विद्यार्थियों को वाहन सुविधा उपलब्ध करवाएगा। जिससे उन्हें अब इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इससे विद्यार्थियों को राहत मिलेगी और आने-जाने का किराया शिक्षा विभाग से मिल सकेगा। शिक्षा विभाग ने इस योजना में अब विस्तार कर दिया है। की पहले इस योजना का लाभ छात्राओं को मिलता था, पर अब छात्रोे को भी इसका सीधा लाभ होगा।

साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों को मिलेगी यह अद्भुत सुविधा, स्कू‍ल जाने के लिए अब नहीं होंगे लेट

आपको बता दे की साइंस के प्रति विद्यार्थियों की रुचि पैदा करने के लिए शिक्षा विभाग ने राजकीय विद्यालयों में सुविधा उपलब्ध करवाई। दरअसल कलस्टर स्तर पर साइंस स्कूल खोले गए। ताकि विद्यार्थी बिना किसी समस्या के साइंस पढ़ सकें, इसके साथ ही अब इन स्कूलों में साइंस लैब व अन्य जरूरतमंद चीज़ें उपलब्ध करवाए गए।

साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों को मिलेगी यह अद्भुत सुविधा, स्कू‍ल जाने के लिए अब नहीं होंगे लेट

लेकिन साइंस पढ़ने के लिए छात्र कई मिलो तक की दूरी का सफर तय करते थे ऐसे में उन छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। शिक्षा विभाग ने योजना चलाई कि आठ से दस किलोमीटर दूर क्षेत्र से स्कूल आने वाली छात्राओं को किराया दिया जाएगा, ताकि स्कूल आने में उन्हें कोई परेशानी न हो हालांकि यह योजना का लाभ तब छात्रों को नहीं मिलता था। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने उन्हेें भी यह सुविधा दी है।

साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों को मिलेगी यह अद्भुत सुविधा, स्कू‍ल जाने के लिए अब नहीं होंगे लेट

अब आठ से 10 किलोमीटर दूर से स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को आठ रुपये किलोमीटर की दर से किराया मिलेगा। विद्यार्थी अपने स्तर पर एकत्र होकर वाहन किराये पर अनुबंध कर सकते हैं। हालांकि कालेेज के विद्यार्थयों को सरकार बस पास सुविधा देती है, उसी तर्ज पर ये स्कीम शुरू की गई है।

हिसार जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि साइंस पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों को सरकार सुविधा देती है। दूर-दराज के क्षेत्रों से स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को किराया दिया जाता है। इसके लिए आठ रुपये किलोमीटर का रेट निर्धारित है। कोरोना काल में स्कूल बंद थे तो सुविधा नहीं मिली, अब स्कूल खुलने लगे हैं तो ये सुविधा दी जाएगी।