फरीदाबाद : हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद की बस सेवा शुरू हो चुकी है । कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही लेकिन अर्थव्यवस्था को भी ध्यान में रखना है ।इसलिए प्रतिबंधों के साथ सेवाएं प्रदान करी जा रही है ।
आज 14 जून , बल्लभगढ़ बस स्टैंड से तकरीबन 40 से 45 बस चली जिनमे 10 टप्पल और 6 आगरा और बाकी की हरियाणा के अन्दर अंदर ही चली जैसे नारनौल 1 बाकी कुछ पलवल, गुड़गांव, सोहना के लिए बस रवाना हुई।
पाठकों के लिए उनके सुविधा के लिए बताना चाहेंगे की ऑनलाइन बुकिंग के लिए ors.hartrans.gov.in इस वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। बाकी ऑफलाइन भी टिकट ले सकते बस के जाने से पहले बस स्टैंड से ही टिकट लेना ऑफइन होता है।
जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आज लगभग 40 से 45 बसों को बल्लभगढ़ बस अड्डे से रवाना किया गया जिसमें प्रत्येक बस में 30 यात्री मौजूद रहे बस में चढ़ने से पहले सभी की स्क्रीनिंग द्वारा जांच की गई सभी को मास्क लगाना अनिवार्य था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों को रवाना किया गया।
फरीदाबाद शहर में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है लेकिन धीरे-धीरे लोगों की जिंदगी को पटरी पर लाना भी जरूरी है इसलिए जिला प्रशासन द्वारा हिदायतओं के साथ और नियमों का पालन करते हुए सब कुछ सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।