दरिन्दगी : दुष्कर्म के बाद छुपाया दोष साँप काटने की फैलाई अफवाह, आरोपी गिरफ्तार

0
257

हरियाणा के सोनीपत जिले से एक दरिंदगी व हत्या का मामला सामने आया है। मामला सोनीपत के कुंडली क्षेत्र के एक गांव का है जहां दो नाबालिग सगी बहनों के साथ न केवल सामूहिक बलात्कार किया गया बल्कि उसके पश्चात जहर पिलाकर उनकी हत्या भी कर दी गई।

बगल के कमरे में ही रहे रहे 4 युवकों ने चाकू की नोक पर 2 नाबालिग बहनों के साथ उसकी मां के सामने ही दरिंदगी की। मां के द्वारा विरोध किए जाने पर युवकों ने उसके बेटों को भी जान से मार देने की धमकी दी।

दरिन्दगी : दुष्कर्म के बाद छुपाया दोष साँप काटने की फैलाई अफवाह, आरोपी गिरफ्तार

लड़कियों की मौत के पश्चात पुलिस के आने पर मां ने युवकों की धमकी से डर कर पहले बयान में कह दिया था कि उसकी बेटियों को मौत सांप के काटने से हुई है। लेकिन कुंडली थाना क्षेत्र के एसएचओ द्वारा सांत्वना देने पर मां फूटकर कर रोने लगी और पुलिस को सारी सच्चाई बताई।

महिला ने बताया कि बेटियों के साथ दुष्कर्म हुआ है व जहर पिलाकर उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने चारों युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार किया तथा चारों के खिलाफ हत्या व दुष्कर्म के धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

दरिन्दगी : दुष्कर्म के बाद छुपाया दोष साँप काटने की फैलाई अफवाह, आरोपी गिरफ्तार

महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है तथा वह अभी 1 महीने पहले ही बिहार से कुंडली में मजदूरी करने आई थी। उसने बताया कि वह अपने 4 लड़कों व तीन लड़के से एक गांव में एक किराए के कमरे में रह रही है तथा उसकी एक लड़की की शादी हो चुकी है। बताया कि गुरुवार की रात मैं अपनी तेरे वफा ने साल की दो बेटियों की याद कमरे में सो रही थी, तथा बेटे कमरे की छत पर सो रहे थे।

बगल में रहने वाले अरुण, फूलचंद, दुखन व राम सुहाग रात के समय उसके कमरे में घुस आए। युवकों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी व दो युवकों ने बेटियों का मुंह दबा लिया, व इसके बाद चारों युवकों ने बेटियों के साथ दुष्कर्म किया। जब चिल्लाने लगे तो युवकों ने उनके मुंह में कीटनाशक डाल दिया। बेटियों को उल्टी होने पर युवक साफ-साफ चलाने लगे ताकि पड़ोसियों को लगे कि उन्हें सांप ने काटा है। महिला ने बताया कि वह बेटियों को लेकर नरेला के सिविल अस्पताल में पहुंची लेकिन वहां दोनों बेटियों की मौत हो गई।

दरिन्दगी : दुष्कर्म के बाद छुपाया दोष साँप काटने की फैलाई अफवाह, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि चारों आरोपियों ने मृतिकाओं की मां को चाकू दिखाकर उसके बेटों को जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे मां डर गई। इतना ही नहीं वे चारों आरोपी महिला के साथ अस्पताल तक भी गया तथा महिला पर बार-बार सांप के काटने से मौत हो जाने का बयान देने का दबाव बना रहे थे। इससे मां डर गई थी और बेटे की जान की चिंता में उसने पहले पुलिस को गलत बयान दिया था।

दोनों नाबालिग लड़कियों की मौत के पश्चात अस्पताल प्रशासन ने कुंडली थाना पुलिस को सूचना दी थी। उस वक्त महिलाओं ने बेटियों की मौत का कारण सांप का काटना ही बताया था। लेकिन पुलिस को शक था इसलिए उन्होंने पोस्टमार्टम करने के बाद ही शव परिजनों को दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दुष्कर्म है जहर आया। उसके बाद जब महिला से पूछताछ की गई तो सच सामने आया था ।