बिग बी को नीरज चोपड़ा को बधाई देना पड़ गया भारी, कर दी यह गलती, अब हो रहे है ट्रोल

0
418

टोक्यो ओलिंपिक 2020 में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा है। उन्होंने हाल ही में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस जीत का पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा है। देश की कई बड़ी हस्तियों ने नीरज चोपड़ा को अपने-अपने अंदाज में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी है।

वहीं, बॉलीवुड के महानायक बिगबी यानी अमिताभ बच्चन को नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई देना पड़ गया भारी। जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं। टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक कार्टून वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में नीरज कुमार की उपलब्धि को दिखाया गया है।

वीडियो को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने ऐसी गलती कर दी, जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल उन्होंने नीरज चोपड़ा के कार्टून वीडियो के ट्वीट में लिखा, ‘एक सीने ने, 103 करोड़ सीने चौड़े कर दिए और भारतीय ओलंपिक टीम ने विश्व भर में देश का झंडा गाड़ दिया !’ वास्तव में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में भारत की जनसंख्या 130 करोड़ के जगह 103 करोड़ लिख दी।

इसके बाद से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। Snehal patel नाम के यूजर ने बिग बी को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘इनका आधा जीवन करेक्शन और संशोधन करने में चला जाएगा।’

विनय कुमार नामक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में एक फोटो शेयर करके कहा कि ‘भाई आपका नॉलेज तो कमाल का है।’

Kavish Azizvs ने अपने कमेंट में लिखा, ‘103 करोड़?? ये ज्ञान कौन सी यूनिवर्सिटी पर प्राप्त हुआ है, अंधभक्ति में बची 27 करोड़ जनता को नाइजीरिया पहुंचा दिया गया चिचा।’

sah3b नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है, ‘सर 27 करोड़ कहां गायब हो गए।’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स भारत की जनसंख्या गलत लिखने पर अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया।

वहीं, ट्रोलर्स की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘सुधार 130 करोड़।’ उनका यह ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहा है।