हर स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को रिहा करने पर विचार किया जाता है। गुरुवार को स्तरीय समिति की बैठक में हरियाणा के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर रिहा करने व उनके व्यवहार पर मंथन किया गया।
बैठक में जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद अच्छे आचरण वाले कैदियों की रिहाई की सिफारिश सरकार के पास भेजी जाएगी।
गुरुवार को वह स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में 42 कैदियों को अच्छे आचरण के आधार पर रिहा करने व जेल में रहते हुए उनके व्यवहार पर मंथन किया गया।
इन सभी मामलों को अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास भेजा जा रहा है। सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को रिहा करने पर विचार किया जाता है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक जेल शत्रुजीत कपूर, आईजीपी जेल जगजीत सिंह, एलआर बिमलेश तंवर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।