भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का बाजार हर दिन बढ़ता जा रहा है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार इसका उपयोग करते हैं। ईएमआई पर घर, कार, बाइक, पर्सनल लोन, टीवी, फ्रीज, मोबाइल जैसी चीजें तो अब बेहद आसानी से मिल जा रही हैं पर क्या आपने कभी सोचा था कि पूजा-पाठ के लिए गाय का गोबर, आम के पत्ते, बेल पत्र, कंडे आदि भी घर बैठे ईएमआई पर मिलेंगे। जी हां, यह सच है।
अपना मार्केट और प्रॉफिट बढ़ाने के लिए इस प्रकार की चीजों को भी ऑनलाइन बेचा जा रहा है। गांवों में कभी मुफ्त मिलने वाले आम के पत्ते, गाय का गोबर, बेल पत्र और कंडा अब ई-रिटेलिंग कंपनी अमेजन पर ऑनलाइन बिक रहे हैं।
घर में हुए हवन के दौरान कभी न कभी आपको भी आम के पत्तों की ज़रूरत पड़ी होगी। आप इसे फ्री में हासिल भी कर चुके होंगे। पूजा के लिए गाय का दूध और गोबर का इसमें विशेष महत्व है। वहीं, तीज-त्योहारों पर वंदनवार के लिए आम के पत्ते भी ढू्ढ़े जाते हैं। गांवों में तो अब भी ये चीजें आसानी से मिल जाती हैं पर शहर वाले क्या करें? कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अपना मोबाइल उठाइए और अमेजन ऐप खोलिए।
कई दुकानों पर आज भी आपको पूजा पाठ का सामान मिल जाएगा। जिनकों इन दुकानों के बारे में जानकारी नहीं होती वह ऑनलाइन ही मंगवा लेता है। अमेजन ऐप पर गाय के गोबर से बने कंडों की कीमत 2100 रुपये प्रति 500 पीस है। ऊपर से डिस्काउंट भी। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं। चाहें तो नोकास्ट ईएमआई पर भी आपके लिए सामान उपलब्ध है। गोबर से बने कंडे को बेचने वाले कई सेलर हैं।
अमूमन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर हर प्रकार के सामान मिलते हैं, अब पूजा सामग्री भी यहां उपलब्ध है जो कि थोड़े ज़्यादा दामों में है।