मेयर ने दांत से चबाकर तोड़ डाला खिलाड़ी का ओलंपिक मेडल, जानिये क्या मिलेगी इसकी सजा

    0
    144

    खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक में हर खिलाड़ी का यह सपना होता है कि वह मेडल जीतकर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर सके। लेकिन सोचिए अगर कोई आपका गोल्ड मेडल तोड़ दे तो उस पर क्या बीतेगी। ऐसा सच में हुआ है। जापान नागोया शहर के मेयर ताकाशी कावामूरा ने ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली सॉफ्टबॉल एथलीट मियू गोटो का मेडल दांत से चबाकर तोड़ डाला। इस घटना के सामने आने के बाद मेयर को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

    सोशल मीडिया पर भी टूटे हुए मेडल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। दरअसल, ओलंपिक्स 2020 में विजेता खिलाड़ियों को मेडल दांत से काटते हुए अक्सर फोटो खिचवाते हैं। इसी की नकल करते हुए नागोया के मेयर ताकाशी कावामूरा ने चार अगस्त को सॉफ्टबॉल खिलाड़ी के ओलंपिक गोल्ड मेडल को दांत से काटकर पोज दे रहे थे।

    मेयर ने दांत से चबाकर तोड़ डाला खिलाड़ी का ओलंपिक मेडल, जानिये क्या मिलेगी इसकी सजा

    पोज देते – देते न जाने अचानक क्या हुआ कि वह कुछ अधिक ही जोश में आ गए। मेयर ने मेडल को इतनी तेजी से दबाया कि, मेडल टूट गया। उस वक्त जापान की मीडिया भी वहां मौजूद थी। इस घटना के बाद ओलंपिक के प्रशासन ने एथलीट मियू गोटो के लिए दोबारा गोल्ड मेडल तैयार करवाने की बात कही है। घटना के वायरल होने के बाद मेयर ताकाशी कावामूरा ने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी मांगी है और कहा है कि वो अपने इस शर्मनाक कार्य के लिए शर्मिंदा हैं।

    मेयर ने दांत से चबाकर तोड़ डाला खिलाड़ी का ओलंपिक मेडल, जानिये क्या मिलेगी इसकी सजा

    खिलाड़ी को घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि दूसरा नया मेडल जल्द ही उसे दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि नया मेडल दिए जाने की सारी औपचारिकता पर हुआ खर्च वो खुद उठाएंगे। 72 साल के मेयर ने क्षमा मांगते हुए कहा मैंने खिलाड़ी का गोल्ड मेडल गंदा किया जिसके लिए उसने सालों परिश्रम किया होगा, मुझे इस बात का ध्यान रखते हुए ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था।

    मेयर ने दांत से चबाकर तोड़ डाला खिलाड़ी का ओलंपिक मेडल, जानिये क्या मिलेगी इसकी सजा

    टोक्यो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो काफी अच्छा रहा है। भारत को नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल दिलवाया है।