महिला ने इनाम में जीती 190 करोड़ की लॉटरी, फिर किस्मत ने कुछ इस तरह दिया धोखा

    0
    291

    इंसान की किस्मत का कुछ कह नहीं सकते। किस्मत कब बदल जाये यह अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है। कहते हैं कि जो किस्मत में लिखा है, वो जरुर मिलेगा और जो नहीं लिखा है, वो किसी भी सूरत में नहीं मिलेगा। ये बात एक बार फिर सही साबित हुई अमेरिका के कैलिफोर्निया में, जहां एक महिला ने 190 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती, लेकिन गलती से टिकट को लॉन्ड्री में डाल दिया।

    कब किस इंसान के साथ क्या घट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। अब उसे पता है कि वो जीत गई है, लेकिन बिना टिकट के उसे पैसे मिल नहीं सकते। यानी किस्मत ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई।

    महिला ने इनाम में जीती 190 करोड़ की लॉटरी, फिर किस्मत ने कुछ इस तरह दिया धोखा

    किस्मत मेहरबान हो तो फिर दुनिया की कोई चीज आप हासिल कर सकते हैं। कैलिफोर्निया की एक महिला अपनी किस्मत बदलने के लिए काफी समय से लॉटरी का टिकट खरीद रही थी। इसी क्रम में उसने पिछले साल नवंबर में एक लॉटरी टिकट खरीदा, जिसका जैकपॉट इनाम 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 190 करोड़ रुपये का था। इसका नतीजा आया, तो बीते गुरुवार को इसे क्लेम करने आखिरी दिन तक कोई भी इनाम का दावा करने नहीं पहुंचा।

    महिला ने इनाम में जीती 190 करोड़ की लॉटरी, फिर किस्मत ने कुछ इस तरह दिया धोखा

    यदि इंसान की किस्मद दगा दें तो फिर हाथ आई चीज भी फिसल ही जाती है। ऐसा ही हुआ है इस महिला के साथ। एक हफ्ते बाद एक महिला वहां पहुंची और उसने दावा किया कि उसने वो इनाम जीता है, लेकिन उसके पास टिकट नहीं है। महिला ने स्टोर के कर्मचारी को बताया कि उसने टिकट खरीदी और उसका नंबर भी नोट किया। लेकिन गलती से वो टिकट को पैंट की जेब में रखकर भूल गई और कुछ दिनों बाद पैंट को लॉन्ड्री में धुलने के लिए दे दिया। इस तरह टिकट बर्बाद हो गई।

    महिला ने इनाम में जीती 190 करोड़ की लॉटरी, फिर किस्मत ने कुछ इस तरह दिया धोखा

    इस घटना की चर्चा काफी जगह की जा रही है। किस्मत जब मेहरबान होती है तो छप्पर फाड़ कर भी पैसा बरस जाता है लेकिन जब वही किस्मत रूठ जाती है तो जीती हुई लॉटरी हाथ से निकल जाती है।