मां तुझे सलाम, वंदे मातरम् उदघोष के साथ मानव सेवा समिति ने मानव भवन पर फहराया तिरंगा झंडा

0
335


मानव सेवा समिति के मानव परिवार ने अपने सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व विजय उत्सव के रूप में मनाया।

मां तुझे सलाम, वंदे मातरम् उदघोष के साथ मानव सेवा समिति ने मानव भवन पर फहराया तिरंगा झंडा

“विश्व विजयी तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा” सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्ता हमारा, भारत माता की जय, वंदे मातरम के जोशीले नारों के साथ समिति की महिला सेल की बहनों ने देशभक्ति के गीत गाकर शहीदों को नमन किया।

मां तुझे सलाम, वंदे मातरम् उदघोष के साथ मानव सेवा समिति ने मानव भवन पर फहराया तिरंगा झंडा

इस पावन अवसर पर महिला सेल की चेयरमैन उषाकिरण शर्मा, समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव सुरेंद्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, चेयरमैन प्रोजेक्ट अमर बंसल,अन्य पदाधिकारी पवन गुप्ता, राज राठी,बांकेलाल सितोनी, बाई के माहेश्वरी, अरुण आहूजा, रेनू चतरथ,रमा सरना, सीमा मंगला, सुष्मिता, कमला वर्मा,ओपी परमार,संदीप राठी, संजीव शर्मा आदि ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।