पानीपत: गोल्डन बॉय के सम्मान में लेटर बॉक्स भी हुआ गोल्डन, विशेष डाक टिकट का भी दिया तोहफा

0
563

डाक विभाग गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के नाम पर विशेष डाक टिकट जारी करने जा रहा है। यह डाक टिकट नीरज के घर आने पर उन्हें विशेष तौर पर भेंट की जाएगी। ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के सम्मान में पानीपत के मुख्य डाकघर का लेटर बॉक्स का रंग लाल की जगह सुनहरा कर दिया गया है। साथ ही उस पर यह भी लिखकर बताया गया है कि लेटर बॉक्स का रंग क्यों बदला गया।

लेटर बॉक्स पर लिखा गया है कि नीरज के गोल्ड जीतने के सम्मान में इसका रंग बदला गया है। यह देश का पहला ऐसा डाकघर है, जहां लेटर बॉक्स का रंग लाल की जगह सुनहरा कर दिया गया है। एसएसपीओ रंजीत सिंह ने गुरुवार को इस विशेष लेटर बॉक्स का उद्घाटन किया।

पानीपत: गोल्डन बॉय के सम्मान में लेटर बॉक्स भी हुआ गोल्डन, विशेष डाक टिकट का भी दिया तोहफा

नीरज को दिया डाक टिकट का तोहफा

हरियाणा परिमंडल मुख्य पोस्टमास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने कहा कि देश के लिए स्वर्ण पदक लाने पर नीरज चोपड़ा को डाक टिकट का तोहफा दिया जाएगा। नीरज ने देश का नाम रोशन किया।

पानीपत: गोल्डन बॉय के सम्मान में लेटर बॉक्स भी हुआ गोल्डन, विशेष डाक टिकट का भी दिया तोहफा

डाक विभाग का टिकट जारी करने का मुख्य उद्देश्य अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जाए। ताकि वे भी भविष्य में देश का नाम रोशन करें। सभी डाकघरों में नीरज का डाक टिकट उपलब्ध होगा। जिससे लोग नीरज का डाक टिकट लगाकर उनको बधाई दे सकेंगे। 

रोजाना आ रही 3 से 4 हजार चिट्ठियां

वहीं नीरज के घर हर रोज चिट्ठियां कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से आ रहीं हैं। नीरज के घर इतनी सारी चिट्ठियां पहुंचने के बाद उनके परिवार वाले भी हैरान हैं। रोजाना करीब तीन से चार हजार चिट्ठियां नीरज को बधाई देने के लिए आ रहीं हैं।

अब भी जारी है यह सिलसिला

पानीपत: गोल्डन बॉय के सम्मान में लेटर बॉक्स भी हुआ गोल्डन, विशेष डाक टिकट का भी दिया तोहफा

डाक विभाग के एसएसपीओ अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि अभी तक हरियाणा में सबसे ज्यादा नीरज के चाहने वाले देखे गए हैं। नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के पहले ही दिन से देश के अलग-अलग कोने से लोगों ने नीरज को चिट्ठियां भेजना शुरू कर दिया और यह सिलसिला अभी तक चल रहा है। डाक विभाग इन सभी बधाई संदेशों को नीरज के घर पहुंचा रहा है। 

पता नहीं मालूम तो नीरज चोपड़ा लिखकर भेजी चिट्ठी 

पानीपत: गोल्डन बॉय के सम्मान में लेटर बॉक्स भी हुआ गोल्डन, विशेष डाक टिकट का भी दिया तोहफा

बधाई संदेश भेजने वालों को नीरज चोपड़ा के घर का पता मालूम नही है। इनमें से कुछ चिट्ठियां तो ऐसी हैं, जिसमें सिर्फ नीरज चोपड़ा लिखा है। डाक विभाग इन सभी चिट्ठियों को नीरज के पास भेजने में कामयाब रहा है। सबसे ज्यादा चिट्ठी उनके पास हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से आ रही हैं। वहीं महाराष्ट्र और कर्नाटक से आई चिट्ठियों की संख्या भी अधिक है। नीरज के पास पूरे देश से चिट्ठियां आ रही हैं।