Haryana Weather Update: हवा में लगातार बढ़ती नमी से हो सकता है यह नुकसान, किसानों को दी यह सलाह

0
535

बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई है। तापमान में हुई वृद्धि के बाद हरियाणा वासियों को सोमवार को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि जल्दी ही मौसम करवट ले सकता है, प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। जिसके बाद गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलेगी। कई दिनों से हवा में लगातार नमी बढ़ती जा रही है।

एक दिन पहले ही हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 61 फीसद रहा जबकि अधिकतम स्तर 95 फीसद तक पहुंच गया था। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

Haryana Weather Update: हवा में लगातार बढ़ती नमी से हो सकता है यह नुकसान, किसानों को दी यह सलाह

फसल पर दें खास ध्यान

Haryana Weather Update: हवा में लगातार बढ़ती नमी से हो सकता है यह नुकसान, किसानों को दी यह सलाह

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि प्रदेश में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद से मौसम के खुश्क रहने की संभावना है। हवा में लगातार बढ़ती नमी को देखते हुए कृषि विशेषज्ञों ने मक्का, गन्ने और धान की फसल का ध्यान रखने की सलाह दी है।

किसानों को दी यह सलाह

Haryana Weather Update: हवा में लगातार बढ़ती नमी से हो सकता है यह नुकसान, किसानों को दी यह सलाह

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि दिन में तेज धूप और नमी के कारण फसलों में कई तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं। इन दिनों में ज्यादा नमी के कारण मक्का की फसल में मेडिस पत्ता अंगमारी, धारीदार पर्ण एवं पर्ण छंद अंगमारी जैसी बीमारियां बढ़ सकती हैं।

Haryana Weather Update: हवा में लगातार बढ़ती नमी से हो सकता है यह नुकसान, किसानों को दी यह सलाह

धान की फसल में पत्ता लपेट सुंडी, तना छेदक और तेला जैसे कीड़े होने की भी संभावना हो सकती है। इसके साथ ही गन्ने की फसल में नमी के कारण कई बीमारियां आ सकती हैं। ऐसे में किसानों को फसल पर खास ध्यान देना होगा।

फसल में किसी भी तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत कृषि विशेषज्ञ की सलाह अनुसार दवाई का छिड़काव करें।