डिप्टी सीएम से मिले अफगानी छात्र, दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

0
324

अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों के बीच हरियाणा में पढ़ने वाले अफगानी छात्रों की परेशानियों को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का भरोसा दिया हैं। उन्होंने कहा कि अफगानी स्टूडेंट्स को परेशानी नहीं आने दी जाएगी, राज्य सरकार द्वारा इनके लिए रहने-खाने आदि का इंतजाम तुरंत करवा दिए जाएगा।

बुधवार को रोहतक में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में अफगानी छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिला था। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

डिप्टी सीएम से मिले अफगानी छात्र, दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान संकट के चलते यहां पढ़ने वाले अफगानी छात्रों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत अपने सभी मेहमानों को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ यानि समस्त संसार एक परिवार मानकर उनके साथ खड़ा है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन छात्रों की परेशानी को देखते हुए तुरंत रहने-खाने आदि का प्रबंध करेगी। इसके अलावा इनके वीजा संबंधित जो परेशानियां सामने आ रही है, उसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश आने पर सरकार द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा।

डिप्टी सीएम से मिले अफगानी छात्र, दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

अफगानिस्तान संकट के दौरान भारत में पढ़ने वाले अफगानी विद्यार्थियों की मदद के लिए छात्र संगठन इनसो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम प्रदेशभर में विश्वविद्यालयों के प्रशासन को ज्ञापन सौंपे है।

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने बताया कि इनसो ने अपने ज्ञापन के जरिए अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए अफगानी छात्रों के लिए शिक्षण संस्थानों में रहने-खाने सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग प्रशासन से की है।

डिप्टी सीएम से मिले अफगानी छात्र, दुष्यंत चौटाला ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हालात सामान्य होने तक प्रशासन व सरकार द्वारा इन छात्रों की फीस माफी, वीजा एक्सटेंशन, अन्य कोर्स-डिग्री में दाखिला, बोनाफाइड सर्टिफिकेट आदि में पूरा सहयोग किया जाए।