जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद द्वारा अवैध कालोनी में तोडफोड की कार्यवाही की गई

0
384

दिनांक 18.08.2021 को जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट एण्ड विजीलेंस, फरीदाबाद द्वारा गाँव खन्दावली की राजस्व सम्पदा में 1 अवैध कालोनी जो कि लगभग 1 एकड भूमि पर विकसित की जा रही थीं, में जिला प्रशासन की मदद से तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई।

तोडफोड की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियेां में बनाये गये रोड़ नेटवर्क के अलावा 5 डीपीसी/बाउंड्रीवाल व 2 रिहायशी निर्माण में तोडफोड की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अध्ाििनयम के तहत की गई है।

जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद द्वारा अवैध कालोनी में तोडफोड की कार्यवाही की गई

तोडफोड की कार्यवाही के दौरान श्री राजेन्द्र टी० शर्मा, जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटि मजिस्ट्रेट, थाना अध्यक्ष श्री राजकुमार मय पुलिस बल मौजूद व श्री ओमप्रकाश व श्री अमित जे०ई० मौजूद थे।
तोडफोड की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट एण्ड विजीलेंस, फरीदाबाद श्री राजेन्द्र टी० शर्मा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा की जा रही तोडफोड में और सख्ती बरती जायेगी।

ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। यहाँ यह भी बताया जाता है कि सभी अवैघ कालेानियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं।

जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद द्वारा अवैध कालोनी में तोडफोड की कार्यवाही की गई

अतः आम जनता से अनुरोध है कि अवैध काॅलोनियेां में भूःमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लाॅट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है।

कोई भी अवैध कालोनी/निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी/निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।