आईजी भारती अरोड़ा के वीआरएस अटकी फाइल, कृष्ण भक्ति का सपना रहे सकता है अधूरा

0
211

आईजी भारतीय अरोड़ा के वीआरएस में अटकले बढ़ती जा रही है 1 अगस्त 2021 से वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम की मांग रखने वाली भारतीय अरोड़ा को गृह मंत्री अनिल विज व गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने उन को पत्र लिखकर एक बार फिर से विचार करने के लिए कहा है आपको बता दे की भारती अरोड़ा कृष्ण भक्ति के लिए वोलेंटरी रेटिरमेंट लेने की मांग कर रही थी लेकिन अभी तक यह मांग विचाराधीन है

अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा प्रदेश की एक बेहतरीन अधिकारी है प्रदेश के मुख्य सचिव विजय वर्धन मैं भी आईपीएस अधिकारी की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट में दस में से दस नम्बर दिए है यह प्रदेश की पहली पुलिस अधिकारी हैं जिनको 10 में से 10 नंबर मिलेगा आरती अरोड़ा ने कृष्ण भक्ति की बात करते हुए वीआरएस के लिए आवेदन किया था

आईजी भारती अरोड़ा के वीआरएस अटकी फाइल, कृष्ण भक्ति का सपना रहे सकता है अधूरा

यह पहली बार हो रहा है कि जब कोई आईपीएस अधिकारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुका और उन्हें बेहतर अधिकारी बताते हुए इस पर दोबारा विचार करने के लिए कहा गया है बता दे 25 जुलाई को आईपीएस अधिकारी भारती अरोड़ा ने अपने वॉलंटरी रिटायरमेंट के लिए आवेदन कर दिया था 3 माह की नोटिस पीरियड से छूट की मांग की गई थी 1 अगस्त को रिलीज करने की बात की गई थी

आईजी भारती अरोड़ा के वीआरएस अटकी फाइल, कृष्ण भक्ति का सपना रहे सकता है अधूरा

नोटिंग करते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य के गृह सचिव को पत्र लिखकर इस पर एक बार विचार करने के लिए कहा वही डीजीपी रहे मनोज यादव ने आईपीएस अधिकारी को पत्र लिखा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामले के बारे में स्टेटस पूछा था जिस पर एनडीपीएस मामले में स्टेटस पूछा गया उस मामले की पुलिस मुख्यालय ही करीब 14 साल पहले जांच करवा चुके थे

अभी फिलहाल भारती अरोड़ा के वीआरएस पर मुश्किलें दिख रही है कृष्ण भक्ति का सपना अभी थोड़ा दूर होता नजर आ रहा है