जहरीली शराब की तस्करी करने के मामले में फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने किया काबू

0
258

फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने सभी क्राइम ब्रांच को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने जहरीली शराब बनाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को काबू किया है।

आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गांव धातिर जिला पलवल का रहने वाला है।बता दें कि वर्ष 2020 में आरोपी अपने साथी अजीत निवासी मिन्डकोला के साथ मिलकर अपने गांव धतीर के खेतों मे बनी डेयरी पर नकली शराब बनाता था।

जहरीली शराब की तस्करी करने के मामले में फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने किया काबू

आरोपी जितेन्द्र व उसका साथी अजीत नकली जहरीली शराब को फरीदाबाद के गांव नरियाला और पन्हैडा के ठेकेदारो व सैल्समैनो के साथ मिलीभगत करके सस्ते रेटो मे ठेके पर बेच देते थे।

उस नकली जहरीली शराब को पीने के कारण वर्ष 2020 मे फरीदाबाद मे 05 व्यक्तियो की मौत हो गई थी व काफी व्यक्ति गम्भीर हालत में हस्पताल मे भर्ती हुये थे।

जहरीली शराब की तस्करी करने के मामले में फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने किया काबू

जिस पर आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत चार मामले दो सदर थाना व दो थाना छायंसा में दर्ज किए गए थे।उपरोक्त मुकदमों में वांछित होने के कारण आरोपी के ऊपर ₹25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू गिरफतारी से बचने के लिये काफी दिनों से घर से भागा हुआ था।

जहरीली शराब की तस्करी करने के मामले में फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने किया काबू

क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को ओल्ड रेलवे स्टेशन फरीदाबाद के पास से गिरफतार किया गया। जिसको दिनांक 18.08.2021 को माननीय अदालत मे पेश करके 02 दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। आज आरोपी को पेश अदालत करके जूडिशियल जेल नीमका भेजा गया है।