डॉयल 112 ने पेश की मानवता की मिसाल, लावारिस घुंमती लडकी को सुरक्षित किया परिजनो के हवाले।

0
237

फरीदाबादः- 20 अगस्त की सुबह 8 बजे पुलिस की डॉयल 112 की टीम बस स्टैंड पर गस्त कर रही थी। पुलिस टीम को एक लडकी सड़क पर लावारिस अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी। शक होने पर पुलिस टीम ईचार्ज ने लडकी से घूमने का कारण पूछा तो वह चुप होकर देखने लगी।

जिस पर ईचार्ज ने तुरन्त महिला पुलिस को बुलाकर उसकी सहायता से लडकी के साथ सहानूभतिपूर्वक बातचीत शुरू की। लडकी को पास की चौकी में ले जाकर आराम कराया और बातचीत में उस लडकी ने पुलिस को अपना और अपने परिवार के बारे में बताया। साथ ही लडकी ने अपना घर शाहाबाद में होना बताया। उसने खाना खाने की इच्छा जताई जिसपर पुलिस टीम ने उसे खाना खिलाया। लडकी ने बताया कि वह अपने फेसबुक के दोस्त से मिलने के लिए आई थी।

डॉयल 112 ने पेश की मानवता की मिसाल, लावारिस घुंमती लडकी को सुरक्षित किया परिजनो के हवाले।

लडकी ने बताया कि वह अपने घर वालो को बिना बताये घर से निकल आई है। जिसपर 112 पुलिस टीम ईचार्ज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाहाबाद पुलिस थाने में सूचना दी जिस पर वहां से पता चला की लडकी का गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है।

शाहाबाद पुलिस टीम लडकी के परिजनों के साथ फरीदाबाद बल्लबगढ़ पुलिस चौकी में आई। जो लडकी के परिजन अपनी लडकी को देख कर बहुत खुश हुए। पुलिस टीम ने लडकी को शाहाबाद कुरुक्षेत्र पुलिस टीम को लडकी को सौफ दिया।

डॉयल 112 ने पेश की मानवता की मिसाल, लावारिस घुंमती लडकी को सुरक्षित किया परिजनो के हवाले।

लडकी के परिजनो ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका धन्यवाद किया।