परिवार ने किंग कोबरा के साथ बिताई रात, नींद खुलने पर उड़े सबके होश

0
396

हरियाणा के गुरुग्राम में एक परिवार के बेडरूम में उनके साथ एक जहरीला सांप भी आराम फरमा रहा था। परिवार की अगली सुबह नींद खुली तो सभी यह दृश्य देख हैरान रह गए। सभी सदस्य सांप को देख डर गए थे। घर के मालिक ने जल्दी ही वाइल्ड लाइफ स्नेक कैचर को फोन कर इसकी सूचना दी।

बता दें कि गुरुग्राम के मानेसर के धानावास गांव के परिवार के साथ ऐसी घटना हुई जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे, उसमें सबसे जहरीला नाग यानी किंग कोबरा भी उनके साथ आराम फरमा रहा था।

परिवार ने किंग कोबरा के साथ बिताई रात, नींद खुलने पर उड़े सबके होश

कोबरा को देखते सभी सदस्य खौफ में थे। घर के मालिक अनिल यादव ने वाइल्ड लाइफ स्नैक कैचर अनिल गंडास को फोन कर सूचना दी।

सांप को रेस्क्यू कर अरावली श्रंखला छोड़ा गया

परिवार ने किंग कोबरा के साथ बिताई रात, नींद खुलने पर उड़े सबके होश

मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने कमरे में सोफे के नीचे फुफकार रहे कोबरा को रेस्क्यू कर उसके नैचुरल हेबिटेट यानी अरावली की श्रृंखला में सुरक्षित तरीके से छोड़ दिया।

सौ से ज्यादा खतरनाक सांपों को किया है रेस्क्यू

परिवार ने किंग कोबरा के साथ बिताई रात, नींद खुलने पर उड़े सबके होश

बता दें कि अनिल गंडास बीते दो महीनों में साइबर सिटी और इसके आसपास के इलाको में 100 से ज्यादा सांप जिसमें कोबरा, कॉमन करैत, शो कॉमन वाइपर और रेट स्नैक का रेस्क्यू कर चुके हैं।

सावन–भादो में मेंढांको और चूहों की भरमार

परिवार ने किंग कोबरा के साथ बिताई रात, नींद खुलने पर उड़े सबके होश

वहीं इस मामले में वाइल्ड लाइफ कर्मी अनिल गंडास ने बताया कि सांप एक निशाचर जीव होता है जो रात के समय ज्यादा सक्रिय रहता है। सावन–भादो के इस मौसम में मेढ़को और चूहों की भरमार रहती है और कई बार सांप इनके पीछे–पीछे घरों, स्कूलों, कंस्ट्रक्शन साइट्स पर पहुंच जाते हैं।

जंगलों के कटाई के कारण जीव शहरों की ओर रुख कर रहे हैं

परिवार ने किंग कोबरा के साथ बिताई रात, नींद खुलने पर उड़े सबके होश

वाइल्ड लाइफ अधिकारी ने यह भी बताया कि इन दो महीनों सभी को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही इन दो महीनों में मौसम में जमीन पर बिल्कुल नहीं सोना चाहिए। क्योंकि जंगलों के कटाव के कारण जहरीले सांप जीव अब शहरों की ओर रुख कर बड़ा खतरा पैदा करने में लगे है।

सर्प दंश से करीब 50 हजार लोगों की मौत होती है

परिवार ने किंग कोबरा के साथ बिताई रात, नींद खुलने पर उड़े सबके होश

वाइल्ड लाइफ अधिकारी अनिल गंडास का कहना है कि हर साल तकरीबन 50 हज़ार लोगों की सर्प दंश के कारण मौत हो जाती है। लेकिन बावजूद इसके आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।