सिपाही की ईमानदारी, बस स्टैंड पर लावारिस मिले फोन को मालिक को लौटाया

0
369

फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर फरीदाबाद पुलिस हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने के प्रत्येक प्रयास कर रही है।

ऐसे कार्य करने से पुलिस की छवि में भी सुधार आ रहा है और साथ ही पब्लिक का भी पुलिस के प्रति नजरिया बदल रहा है।

सिपाही की ईमानदारी, बस स्टैंड पर लावारिस मिले फोन को मालिक को लौटाया

इसी के तहत आज सिपाही अजय कुमार ने लावारिस हालत में मिले एक मोबाइल फोन को उसके मालिक की तलाश कर लौटाने का बेहतरीन कार्य किया है।

बता दें कि सिपाही अजय कुमार आज बस स्टैंड बल्लभगढ़ पर गस्त पर मौजूद थे इस दौरान उनको ₹15000 कीमत का एक मोबाइल फोन लावारिस हालत में गिरा हुआ मिला।

सिपाही की ईमानदारी, बस स्टैंड पर लावारिस मिले फोन को मालिक को लौटाया

सिपाही ने इस बारे में तुरंत चौकी इंचार्ज बस स्टैंड बल्लभगढ़ को सूचना दी इसके बाद तकनीकी सहायता के जरिए मोबाइल फोन के मालिक का पता लगाया गया जो कि मालिक प्रेमनाथ आदमपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

बस स्टैंड बल्लभगढ़ चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमनाथ बल्लभगढ़ में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए आदमपुर यूपी से आया था यात्रा के दौरान उनका मोबाइल फोन बस स्टैंड पर ही गिर गया था।

प्रेमनाथ ने अपना फोन पाकर फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया है।