दारू पीकर ‘राहुल गाँधी’ ने सूरत में किया हंगामा, पुलिसवाले को दी देख लेने की धमकी: ₹30 लाख की ऑडी कार जब्त

0
470

गुजरात में ‘राहुल गाँधी’ ने नशे की हालत में जम कर हंगामा मचाया है। नशे में धुत ‘राहुल गाँधी’ को सूरत पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे फिर जमानत दे दी गई। असल में गुजरात के सूरत के अथवा स्थित पनास गाम के रहने वाले ‘राहुल गाँधी’ शहर के खटोदरा रोड में उपद्रव कर के लोगों को परेशान करते हुए देखा गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस वहाँ पहुँची।

असल में ये ‘राहुल गाँधी’ कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नहीं, इसी नाम का कोई और व्यक्ति है। गुजरात में शराब पे पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे में उस पर प्रोहिबिशन लॉ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दारू पीकर ‘राहुल गाँधी’ ने सूरत में किया हंगामा, पुलिसवाले को दी देख लेने की धमकी: ₹30 लाख की ऑडी कार जब्त
पनस गाम के रहने वाले ‘राहुल गाँधी’ ने सूरत में मचाया हंगामा (फोटो साभार: India Today)

उसने अपनी ऑडी कार में जम कर दारू पी और फिर लोगों को परेशान किया। 30 लाख रुपए की उस ऑडी कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

दारू पीकर ‘राहुल गाँधी’ ने सूरत में किया हंगामा, पुलिसवाले को दी देख लेने की धमकी: ₹30 लाख की ऑडी कार जब्त

उक्त ‘राहुल गाँधी’ को जब पुलिस थाने ले जाया गया, तो उसने वहाँ भी हंगामा खड़ा कर दिया।

दारू पीकर ‘राहुल गाँधी’ ने सूरत में किया हंगामा, पुलिसवाले को दी देख लेने की धमकी: ₹30 लाख की ऑडी कार जब्त

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी की ट्वीट पर सीएम मनोहर लाल का पलटवार, खट्टर ने दिया पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को खास ऑफर

यह भी पढ़ें : आपदा कानून का पालन करते हुए राहुल सौ बार आये काफिले के साथ नहीं :अनिल विज

फ़िलहाल उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उसने पुलिस इंस्पेक्टर को भी देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने उसे लॉकअप में रखा हुआ था। उसने बताया कि वो सिटिलाइट के राजलक्ष्मी बंगलो का रहने वाला है।