हरियाणा में निकली 8वीं पास के लिए डीसी रेट भर्ती, यहां से करें आवेदन :- गुरु ब्रह्मानंद कन्या महाविद्यालय अंजनस्थली करनाल में ग्रुप डी के पदों के लिए भर्तियां मांगी गई है. चपरासी, स्वीपर, माली, ड्राइवर और कई अन्य पदों पर ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं. जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए इच्छुक हैं तथा योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं.
भर्ती से संबंधित सारी जानकारी आगे दी गई है, उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े. आगे सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आवेदन भेजने का पता, आयु सीमा आदि सभी दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां ( Important date)
आवेदन शुरू होने की तारीख – 6 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख – 27 अगस्त 2021
आवेदन का माध्यम ( Mode to apply)
यह भर्तियां ऑफलाइन की जाएंगी इसीलिए इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन डाक माध्यम से भेज सकते हैं.
एप्लीकेशन फॉर्म भेजनें का पता
( Address to send post and application form )
उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन फॉर्म विद्यालय के कैश काउंटर से ₹500 का भुगतान करके लेना होगा.
आयु सीमा ( Age limits )
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है जब की अधिकतम आयु सीमा 42 निर्धारित की गई है.
कार्यस्थल ( Job location )
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को करनाल हरियाणा में कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया ( Selection process )
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता( Qualification details )
चपरासी
पीएन के पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार आठवीं पास होने चाहिए.
ड्राइवर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास लाइट एवं हैवी वाहन दोनों का ड्राइविंग लाइसेंस, और इस लाइन में 5 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
स्वीपर
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं है अर्थात अनपढ़ उम्मीदवार भी अपने आवेदन भेज सकते हैं.
चौकीदार
उम्मीदवार आठवीं पास होने चाहिए.
माली
अनपढ़ उम्मीदवार इन पदों पर अपने आवेदन भेज सकते हैं लेकिन उम्मीदवारों को माली का काम अच्छे से आना चाहिए.
नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म
नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है उम्मीदवार वहाँ से अपना एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.
पता :
- Vill-Anjanthali, Nilokheri, Karnal
82957-90142 (Office)
gbnkmva15@gmail.com - Rati Ram Aarya 98963-46573 (President)
- 94665-66417 (Principal)