सलमान खान से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस ने लिया था जिंदगी बदलने वाला फैसला

0
258

90 के दशक में एक्ट्रेस सोमी अली कई फिल्मों में नजर आईं लेकिन उनका नाम एक्टर सलमान खान की वजह से खूब चर्चा में रहा। दोनों की लव लाइफ पर खूब बातें बनीं और दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार भी किया। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

सोमी का कहना है कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया था और इसके बाद उनका दिल इस कदर टूटा कि वो इंडस्ट्री की छोड़कर चली गईं। सोमी ने जब सलमान खान को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में देखा तो उनसे रहा ना गया और वह उनको मन ही मन चाहने लगी।

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस ने लिया था जिंदगी बदलने वाला फैसला

सलमान के लिए सोमी की दीवानगी इतनी बढ़ गई कि 1991 में सोमी मियामी से सीधे मुंबई आ गईं। जानकर हैरानी होगी कि सोमी उस वक्त सिर्फ 15 साल की थीं। पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस सोमी अली मियामी जाने से पहले कुछ साल तक वह मुंबई में रही थीं।

आपको बता दें कि सलमान खान और सोमी अली कई साल तक रिलेशन में रहे थे। दोनों ने अपना रिश्ता साल 1999 में खत्म कर लिया था। इनकी लवस्टोरी की बात करें तो मुंबई आने के बाद सोमी काम की तलाश में जुट गईं, इस दौरान वह कई मॉडलिंग असाइनमेंट का भी हिस्सा रहीं।

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस ने लिया था जिंदगी बदलने वाला फैसला

वह हर वक्त सलमान खान से मिलने की कोशिश करती रहती थी। इस दौरान सलमान को भी सोमी की दीवानगी के बारे में पता चला और उन्होंने फोन कर उन्हें मिलने के लिए बुलाया। सोमी अली बेहद खूबसूरत थी, ऐसे में उनकी दीवानगी देखसलमान खान भी प्यार में पड़ गए।

बता दें कि दोनों का रिश्ता कई सालों तक चला था, दोनों की लव स्टोरी 90 के दशक में आने वाली मैग्नजीनों में अक्सर छपा करती थी, लेकिन साल 1999 में दोनों के बीच दूरियाँ आनी शुरू हो गईं थीं, कुछ समय तक साथ रहने के बाद सोमी सलमान से अलग हो गईं।

सलमान खान से ब्रेकअप के बाद इस एक्ट्रेस ने लिया था जिंदगी बदलने वाला फैसला

इससे पहले सोमी अली ने बताया था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय उनके और सलमान खान के बीच आई थीं। उन्होंने बताया, ‘मैं और सलमान एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिता रहे थे लेकिन तभी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग शुरु हुई। इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। यह पहला मौका था जब सलमान खान ऐश्वर्या राय से मिले और फिर इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा।