इन कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट, विभाग की मर्जी से देख सकेंगे कंटेंट, पढ़ाई पर दिया जोर

0
389

हरियाणा सरकार जल्दी ही स्कूली बच्चों को टैबलेट देने की योजना शुरू करने जा रही है। हरियाणा सरकार की ओर से मिलने वाले इन टैबलेट पर स्कूली बच्चे सिर्फ पढ़ाई कर सकेंगे। इन टैबलेट पर यूट्यूब समेत कोई भी ऐसा चैनल नहीं चलेगा जिस पर बच्चे कार्टून, फिल्में या अन्य कोई आपत्तिजनक चीजें देख सकें।

ये टैब एमडीएम यानी मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट प्रणाली से लैंस होंगे। इंटरनेट की सुविधा इन टैब में पहले से ही होगी। बच्चों के कंटेंट देखने का रिकॉर्ड भी टैब में मौजूद रहेगा। इसे डिलीट नहीं किया जा सकता।

इन कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट, विभाग की मर्जी से देख सकेंगे कंटेंट, पढ़ाई पर दिया जोर

8.10 लाख बच्चों को मिलेगा टैब

प्रदेश सरकार 14,355 स्कूलों के 8.10 लाख बच्चों को टैबलेट वितरित करेगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने उम्मीद जताई है कि टैबलेट वितरण की प्रक्रिया अक्टूबर महीने में शुरू हो जाएगी।

इन कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट, विभाग की मर्जी से देख सकेंगे कंटेंट, पढ़ाई पर दिया जोर

मौलिक से लेकर उन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है, जिनके बच्चों को टैबलेट वितरण किए जाने हैं।

लंबे समय से पेंडिंग थी योजना

बता दें कि सरकार की यह योजना लंबे समय से पेंडिंग थी और अब इस योजना को लागू करने के लिए विभाग खूब प्रयास कर रहा है।

महामारी के कारण बच्चों के सामने आई यह चुनौतियां

इन कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट, विभाग की मर्जी से देख सकेंगे कंटेंट, पढ़ाई पर दिया जोर

महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई थी। सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था और ऑफलाइन पढ़ाई भी बंद कर दी गई थी। महामारी में बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा था।

लेकिन बहुत से बच्चों के पास स्मार्टफोन की उपलब्धता नहीं थी तो कही इंटरनेट की समस्या। वहीं कई जगहों पर टीवी चैनल के माध्यम से पढ़ाई करने वाले बच्चों के आगे बिजली समस्या उत्पन्न हो गई।

इन कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट, विभाग की मर्जी से देख सकेंगे कंटेंट, पढ़ाई पर दिया जोर

8वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा टैब

अब प्रदेश सरकार ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए 8 वीं से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण करने की योजना बनाई है। अभी हर स्कूल के लिए एक ही टैबलेट उपलब्ध कराया गया है, जिसे स्कूल के प्रिंसिपल, मुख्याध्यापक उपयोग कर रहे हैं। इसके माध्यम से वें बच्चों की पढ़ाई पर नजर रख रहे हैं।

इन कक्षा के विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट, विभाग की मर्जी से देख सकेंगे कंटेंट, पढ़ाई पर दिया जोर

विभाग की मर्जी से ही बच्चे देख सकेंगे कंटेंट

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि बच्चे अपनी मनमर्जी से टैबलेट नहीं चला सकेंगे। विभाग की मर्जी के अनुसार ही बच्चें कोई भी कंटेंट देख पाएंगे। टैबलेट चलाने का समय और सामग्री पर विभाग की पैनी नजर रहेगी। बच्चों को अत्याधुनिक व सुगम शिक्षा देने की तरफ यह हरियाणा सरकार की बड़ी पहल है।