JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा

0
6616

हमारे देश में कुछ समय पहले जेसीबी की खुदाई की काफी चर्चा हुई थी सोशल मीडिया और टेलीविजन मीडिया भी जेसीबी की खुदाई बहुत वायरल हुई थी। ऐसा ही कुछ इस जेसीबी की खुदाई के दौरान हुआ है जो काफी चर्चा का विषय बन गया है। दरसल यह किस्सा छिबरामऊ जिले में सोमवार को जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा था वहा के सिकंदरपुर क्षेत्र के रायपुर के नजदीक टीले की खुदाई चल रही थी।

JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा
JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा

जेसीबी से खुदाई के दौरान टीले से एक मिट्टी का कलश निकल आया. तो ड्राइवर ने कलश को खोलकर देखा तो वह सिक्कों से भरा हुआ था। चालक सोने-चांदी के सिक्के समझ कर खुदाई का काम छोड़कर कलश लेकर भाग निकला.भागने के दौरान कुछ सिक्के मौके पर गिर गए. वह सिक्के ग्रामीणों ने उठा लिए. खुदाई के दौरान सिक्के निकलने की जानकारी आग की तरह फैल गई.

JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा
JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा

आपको बतादे के खुदाई के दौरान जेसीबी के ड्राइवर को सिक्कों से भरा मिटटी का कलश निकला। जेसीबी चालक को लगा के उसके हाथ में खजाना लग गया है। तो वहा से कलश ले के भाग निकला लेकिन जल्दबाजी में वहा पे कुछ सिक्के जमीन पर गिर गये। अगली सुबह वहा पड़े हुए सिक्के गाववालो को मिल गए तो ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी

JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा
JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा

पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके की जगह पर आके जांच पड़ताल में जुटी है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को दी. बताया जा रहा है कि घड़े में मिले हुए सभी सिक्के पौराणिक समय के एल्युमिनियम के हैं.

JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा
JCB से खुदाई करते गड्ढे से मिला सिक्कों से भरा कलश, ड्राइवर JCB छोड़ खजाना लेके भागा

लेकिन पुरातत्व विभाग अभी भी सिक्के किस धातु के बने है उसकी पहचान करने में लगा है और पुलिस जेसीबी ड्राइवर की तलाश में है. हैरानी के बात यह है के गांव के कुछ लोग सिक्कों की खोज में आस पास की जगह पर खुदाई कर रहे हैं।