थप्पड़बाज दुल्हन : दूल्हे का मुंह देखते ही गुस्से से लाल हो गई नववधू, जड़ दिया जोरदार थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

    0
    264

    सोशल मीडिया मंडप में शादी के लिए बैठे दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदू, मुस्लिम, क्रिस्चियन हर तरह की शादी के तरह-तरह के वीडियो इन दिनों छाए रहते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में एक दुल्हन मंडप में शादी के रस्मों के बीच अपने दूल्हे को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही है। इस पिटाई का कारण जान कर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

    कुछ वीडियो जहां इतने मजेदार होते हैं कि उन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती। वजह ये है कि मंडप में बैठकर शादी की रस्मों के बीच दूल्हे जनाब गुटखा चबा रहे थे और दुल्हन की नजर उनपर पड़ गई। फिर क्या था दुल्हन ने थप्पड़ रसीद दिया।

    थप्पड़बाज दुल्हन : दूल्हे का मुंह देखते ही गुस्से से लाल हो गई नववधू, जड़ दिया जोरदार थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

    कई वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। शादी के दौरान दुल्हन को पता चलता है कि उसका दूल्हा बैठे-बैठे मंडपर में गुटखा खा रहा है, जिसे सुनकर वह आग-बबूला हो जाती है और दूल्हे को चाटा लगाकर गुटखा थूककर आने को कहती है। ये वीडियो कब और कहां का है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं है।

    मंडप में बैठकर रस्मों के बीच गुटखा चबा रहे दूल्हे पर दुल्हन की नजर पड़ जाती है। जिसके बाद दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़बाज दुल्हन के दूल्हे को नसीहत देने की ये घटना शादी के मंडप में शादी शुरू होने से पहले की लग रही है। दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। दुल्हन शादी में मौजूद पहले किसी एक शख्स से बात करने लगती है और अचानक उससे बहस करने लगती है और फिर उसको जोरदार थप्पड़ लगाती है और फिर उसके बाद वह अपने दूल्हे की ओर देखती है और उस पर चिल्लाती हुई उसे भी एक जोरदार थप्पड़ लगाती है।

    थप्पड़बाज दुल्हन : दूल्हे का मुंह देखते ही गुस्से से लाल हो गई नववधू, जड़ दिया जोरदार थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

    वीडियो में शादी की रस्में चल रही है और दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठकर पूजा कर रहे हैं। दुल्हन को गुस्सा आ गया क्योंकि उसे पता चला कि उसका होनेवाला पति मंडप में ही गुटखा चबा रहा था जो उसे पसंद नहीं था।