सिक्योरिटी गार्ड की बेटी खेलेगी भारत के लिए क्रिकेट हुआ टीम में चयन, भावुक कर देगी इनकी कहानी

    0
    261

    मेघना सिंह की सफलता के पीछे उनके परिवार का बड़ा योगदान है। भारत में क्रिकेट को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। हर खिलाड़ी का देश के लिए खेलने का सपना होता है। इसके लिए वह जी तोड़ प्रयास भी करता है। कई खिलाडिय़ों के सपने टूट जाते हैं, तो कई ऐसे भी भाग्यशाली होते हैं, जिनके सपने साकार हो जाते हैं। छोटे से कस्बे से निकलकर राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना आसान नहीं होता, लेकिन यह कर दिखाया है मेघना सिंह ने।

    वह बतौर मध्यम गति की तेज गेंदबाज के रूप में आस्ट्रेलिया में टेस्ट, वनडे एवं टी-20 मैच खेलने के लिए उड़ान भरेगी। मेघना मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं। उनके पिता विजयवीर सिंह द्वारिकेश शुगर मिल में गार्ड हैं, जबकि माता रीना सिंह आशा कार्यकर्ता हैं। मेघना के दादाजी प्रेमपाल सिंह रिटायर्ड पुलिस उप निरीक्षक हैं और दादी आशा सिंह गृहिणी हैं। 

    सिक्योरिटी गार्ड की बेटी खेलेगी भारत के लिए क्रिकेट हुआ टीम में चयन, भावुक कर देगी इनकी कहानी

    अन्य किसी भी खेल की तुलना में भारत में सबसे अधिक फैंस और दर्शक क्रिकेट के मैच में दिखाई देते हैं। मेघना ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। शुरुआत में वह कोतवाली देहात में ही खेलती थी। उसकी प्रतिभा को देखते हुए पिता ने बिजनौर स्टेडियम में भेजना शुरू किया। बिजनौर स्टेडियम में कोच लक्ष्यराज त्यागी के निर्देशन में मेघना ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। इसके बाद मेघना का चयन रेलवे क्रिकेट टीम के लिए हो गया। मेघना सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम में चयनित होकर देश में कस्बे का नाम रोशन किया है। मेघना के भारतीय टीम में चयन होने से कस्बे में हर्ष का माहौल है।

    सिक्योरिटी गार्ड की बेटी खेलेगी भारत के लिए क्रिकेट हुआ टीम में चयन, भावुक कर देगी इनकी कहानी

    भारत के इतिहास में क्रिकेट में काफी नामी और महान खिलाड़ी हुए हैं। छोटे-छोटे गांव से निकलकर काफी खिलाड़ी अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़े हैं। बिजनौर के कस्बा कोतवाली देहात निवासी विजयवीर सिंह की पुत्री मेघना सिंह का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट और सीमित ओवरों की शृंखला के लिए महिला टीम का चयन किया है, जिसमें तेज गेंदबाज मेघना सिंह को टीम में स्थान दिया गया है।

    सिक्योरिटी गार्ड की बेटी खेलेगी भारत के लिए क्रिकेट हुआ टीम में चयन, भावुक कर देगी इनकी कहानी

    जब कोई इंसान अपने सपने को अपना जुनून बना लेता है तो उसे कोई नहीं हरा सकता। मेघना सिंह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करती हैं। मेघना सिंह को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैच, एक दिन रात्रि टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी।