सिंघराज अधाना ऊँचा गांव निवासी ने पैराओलंपिक में 10 मीटर एयर शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर बल्लबगढ का नाम दुनिया मे ऊंचा किया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री ने ट्विट कर सिंघराज अधाना को बधाई दी है।
फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा से पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर सिंहराज अधाना को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Moolchand Sharma (@moolchandbjphry) August 31, 2021
देश को आपकी अद्भुत उपलब्धि पर गर्व है।
#Praise4Para #Cheer4India #Paralympics pic.twitter.com/vVN3u1yCeh
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज सिंघराज अधाना ने बल्लबगढ का नाम पूरी दुनिया मे ऊँचा किया है और उन्हें आशा है कि आगामी स्पर्धा में सिंघराज 50 मीटर में गोल्ड जीतेंगे।
इस अवसर पर सिंघराज के पिता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनके बेटे की मेहनत रंग लाई है और वह हमेशा देश का नाम ऊँचा करता रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया।