Tokyo Paralympics : फरीदाबाद के लाल सिंघराज ने शूटिंग में जीता कांस्य पदक

0
349

सिंघराज अधाना ऊँचा गांव निवासी ने पैराओलंपिक में 10 मीटर एयर शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर बल्लबगढ का नाम दुनिया मे ऊंचा किया है। हरियाणा के परिवहन मंत्री ने ट्विट कर सिंघराज अधाना को बधाई दी है।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज सिंघराज अधाना ने बल्लबगढ का नाम पूरी दुनिया मे ऊँचा किया है और उन्हें आशा है कि आगामी स्पर्धा में सिंघराज 50 मीटर में गोल्ड जीतेंगे।

Tokyo Paralympics : फरीदाबाद के लाल सिंघराज ने शूटिंग में जीता कांस्य पदक

इस अवसर पर सिंघराज के पिता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज उनके बेटे की मेहनत रंग लाई है और वह हमेशा देश का नाम ऊँचा करता रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाया।