किसान लाठीचार्ज पर डिप्टी सीएम का बयान, पुलिस पर होगा हमला तो माला नही पहनाएगी

0
345
 किसान लाठीचार्ज पर डिप्टी सीएम का बयान, पुलिस पर होगा हमला तो माला नही पहनाएगी

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो कब कहा किसे स्टार बना दें, कुछ कह पाना मुश्किल है। खासकर जब बात किसी फोटो या वीडियो को वायरल करने की हो तो सोशल मीडिया से बड़ा प्लेटफॉर्म कोई हो ही नहीं सकता। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती हैं।

यह वीडियो हरियाणा राज्य के वर्तमान डिप्टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला से जुड़ी हुई है, जो तेजी से वायरल हो रहें करनाल में दो दिन पहले प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बारे में है, जिसमें दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया हैं।

किसान लाठीचार्ज पर डिप्टी सीएम का बयान, पुलिस पर होगा हमला तो माला नही पहनाएगी

हरियाणा के उपमुख्‍यमंत्री ने करनाल में बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा कि यदि पुलिस पर हमला होगा तो वह माला नहीं पहनाएगी। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रदर्शनकारी वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करते दिख रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं आगे दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि करनाल में हुई घटना के सामने आए वीडियो से साफ हो जाता है

कि पुलिसकर्मियों पर पहले प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। उन्‍होंने कहा, यदि आप पर कोई हमला करता है तो आप उसे माला नह‍ीं पहनाएंगे। करनाल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

किसान लाठीचार्ज पर डिप्टी सीएम का बयान, पुलिस पर होगा हमला तो माला नही पहनाएगी

दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस का काम कानून व व्‍यवस्‍था को बनाए रखना होता है। ऐसे में अराजकता और अशांति होगी तोे उसे कार्रवाई करनी पड़ेगी। करनाल में ऐसी ही स्थिति बन गई थी और इस कारण पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। किसान संगठनों के आंदोलन पर सवाल उठाते हुए दुष्‍यंत चौटाला ने कहा कि आंदोलन के नाम पर हिंसा , ताेड़फोड़ और अराजक माहौल पैदा करना गलत है। इयसे कतई सहन नहीं किया जा सकता।

उन्‍होंने कहा कि पिछले करीब नौ महीने से जिस तरह विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिेंसा और अराजकता हो रही है उसमें सरकार ने बहुत धैर्य से काम लिया है। इस दौरान बहुत कम शक्ति का प्रयोग किया गया है। लेकिन, आंदोलन के नाम पर लोगों को दिक्‍कत देना और राजनीतिक दलाें के कार्यक्रमों को बाधित करना सही नहीं है। इसे सहन नहीं किया जा सकता है।

किसान लाठीचार्ज पर डिप्टी सीएम का बयान, पुलिस पर होगा हमला तो माला नही पहनाएगी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आंदोलनकारी अराजक हो गए और कांग्रेस के इशारे पर चल रहे हैं। उनसे बार-बार बातचीत करने की अपील की जा रही है, लेकिन मसले का समाधान तो बिना बातचीत के निकल नहीं सकता।

बता दें कि दो – तीन दिन पहले करनाल में प्रदर्शनकारी किसानों ने भाजपा के राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम के मद्देनजर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्‍थल की ओर जाने से रोक दिया था। इस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस ने इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस घटना कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इसके बाद से विपक्षी दलों के नेता और किसान संगठन राज्‍य की भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं।