ऑनलाइन परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पीछे लगाना होगा 4×3 फीट का शीशा, छात्र संगठन ने जताया ऐतराज

0
306
 ऑनलाइन परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पीछे लगाना होगा 4×3 फीट का शीशा, छात्र संगठन ने जताया ऐतराज

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आगामी 9 सितंबर को आयोजित की जाने वाली बीएड व एनसीटीई/आरसीआई अप्रूव्ड कोर्सों की नियमित एवं री-अपीयर परीक्षाओं के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके, इसके लिए विवि द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं के दौरान एक अहम बदलाव किया है, जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा देते समय अपने पीछे 4×3 फीट का शीशा लगाना होगा।

अब तक केवल यूएमसी होने पर ही मूवमेंट बन रहे थे, लेकिन काफी बार विद्यार्थी मूवमेंट न होने पर एतराज जताया करते थे। यही वजह है कि अब विवी द्वारा फैंसला लिया गया है कि इस बार परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान 4×3 ka शीशा लगाना होगा।

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पीछे लगाना होगा 4x3 फीट का शीशा, छात्र संगठन ने जताया ऐतराज

इस प्रक्रिया में शीशे द्वारा कैमरे के जरिए आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस दौरान यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होती है तो तुरंत यूएमसी बन जाएगी। वहीं दूसरी ओर छात्र संगठनों ने एतराज जताते हुए शीशे के साइज को छोटा करने की मांग की है। उनका कहना है कि शीशे का साइज बड़ा होने के कारण विद्यार्थियों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।

अखिल भारतीय परिषद द्वारा कुलसचिव डॉक्टर राजेश बंसल को बीएड की अंतिम परीक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया तथा साथ ही शीशे के साइज को छोटा करने की भी मांग पेश की।

ऑनलाइन परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पीछे लगाना होगा 4x3 फीट का शीशा, छात्र संगठन ने जताया ऐतराज

उप परीक्षा नियंत्रक, सीआरएसयू जींद, डॉक्टर अनुपम भाटिया का कहना है कि परीक्षा में नकल न हो इसके लिए शीशा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आसपास व सामने की गतिविधियों पर सीधे नजर रखी जा सकेगी।