Categories: Press Release

अब छोटे वैंडर्स भी बनेंगे उद्यमी, बीवाईएसटी ने इस प्रोग्राम को आरंभ कर तैयार की योजना

फरीदाबाद। भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट ने छोटे वैंडर्स को उद्यमी बनाने के लिये अब एम्बार्क एंसीलरीराईजेशन प्रोग्राम आरंभ करने की योजना तैयार की है।

ट्रस्ट के फरीदाबाद मैंटर चैप्टर के चेयरमैन जे पी मल्होत्रा ने यहां यह जानकारी देते बताया कि फरीदाबाद में बड़ी संख्या में ऐसे औद्योगिक यूनिट व स्माल सैगमेंट हैं जहां वैंडर्स को अपग्रेड करना काफी जरूरी है।

आपने जानकारी दी कि आंत्रेप्यूनरशिप ट्रेनिंग के साथ बैंकों व वित्तीय संस्थानों से ऐसे उद्यमियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिये भी योजना तैयार की गई है। मल्होत्रा ने बताया कि इस संबंध में ट्रस्ट एक विशेष जागरूकता अभियान आरंभ करेगा।

उल्लेखनीय है, मल्होत्रा जोकि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान भी हैं द्वारा एसोसिएशन के मंच से ऐसे प्रोग्राम पहले से ही संचालित किये जा रहे हैं। कर्नल गोपाल सिंह जोकि एक अनुभवी मैंटर हैं, ने विश्वास व्यक्त किया कि ट्रस्ट की यह योजनाएं निश्चित रूप से उद्यमियों के लिए प्रभावी सिद्ध होंगी।

मैनेजमेंट पर वेबिनार आयोजित कर चुके ए के गौड़ व बिजनेस आईडिया के लिये पहचान रखने वाले मेजर जनरल एस के दत्त ने भी ट्रस्ट की नई योजना का स्वागत किया है। सोम दुआ ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने व इसे बीवाईएसटी के उद्यमियों तक पहुंचाने का सुझाव दिया।

सीए हरीश मित्तल ने फंडस से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए जबकि स० मोहन सिंह ने बैंकर्स के साथ और सौहार्द संबंध बनाने का आग्रह किया। मल्होत्रा ने बताया कि 27 लोन प्रपोजल को मंजूरी मिल चुकी है और 100 आंत्रेप्यूनर्स को जॉब प्रोवाइडर के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है।

बैठक में जेपी मल्होत्रा, एस के दत्त, मोहन सिंह, अशोक नैयर, कर्नल गोपाल सिंह, ए के गौड़, उमाकांत तिवारी, हरीश मित्तल, सोमनाथ दुआ, अरविंद गुप्ता, सतीश गोयल, मालती चौहान, सुरेश सूद, नारायण दास, यशपाल गोयल, दीपक सिंह, नीलम अत्री, हितेंद्र पुनियानी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago