खेलो हरियाणा में फरीदाबाद की बेटी ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मैडल, विधायक ने किया स्वागत

0
420
 खेलो हरियाणा में फरीदाबाद की बेटी ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मैडल, विधायक ने किया स्वागत

खेलो हरियाणा के तहत यमुनागर में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शीतल भाटी पुत्री श्री दुर्गेश भाटी गोल्ड मेडल लेकर आयी है। शीतल भाटी ने अपने भार वर्ग में 150 किलोग्राम वेट उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया।आज बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने शीतल भाटी के गांव अरुआ साहपुरा खादर में जाकर उनका पटका पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया।

खेलो हरियाणा में फरीदाबाद की बेटी ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मैडल, विधायक ने किया स्वागत

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने प्रदेश की खेल नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों की जा रही मदद के चलते आज प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक समेत सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर अपने राज्य व देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

इस सबके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल तारीफ के काबिल हैंं। इस दौरान विक्रम अरुआ एडवोकेट भाजपा प्रदेश सचिव एससी मोर्चा हरियाणा, भूरा चेयरमेन, महेन्द्र शर्मा, ताराचंद सरपंच, राजू सरपंच, मुकेश नंबरदार, नरेश भाटी, नेपाल शर्मा, जगेंद्र सरपंच, रामदेव, सुभाष शांडिल्य, राजेश भारद्वाज, इंदराज तथा राजीव, परशुराम मास्टर आदि इलाके की समस्त सरदारी मौजूद रही।