दहेज के कारण फिर गई एक जान, मारपीट से तंग आकर मायके पहुंच की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ यह खुलासा

0
675
 दहेज के कारण फिर गई एक जान, मारपीट से तंग आकर मायके पहुंच की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ यह खुलासा

जहां एक और प्रशासन लोगों को न तो दहेज लेने और न ही देने के लिए जागरूक कर रही है वहीं कुछ जगहों पर दहेज के कारण हत्या का भी मामला सामने आ रहा है। प्रदेश में एक बार फिर दहेज हत्या का मामला सामने आया है। फरीदाबाद में ससुराल वालों की बार-बार मारपीट से तंग आकर विवाहिता ने अपने मायके में पहुंचकर आत्महत्या कर ।

यह कदम उठाने से पहले पीड़िता ने अपने परिजनों के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसकी मौत के लिए उसने अपने ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है।

दहेज के कारण फिर गई एक जान, मारपीट से तंग आकर मायके पहुंच की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ यह खुलासा

हालांकि यह मामला लगभग डेढ़ महीने पुराना है लेकिन पुलिस ने अब ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

एक ही कॉलोनी में रहते थे

बता दें कि 4 महीने पहले नैना की शादी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की संजय कॉलोनी में रहने वाले युवक के साथ हुई थी। नैना का परिवार भी संजय कॉलोनी में रहता है और उसके ससुराल वाले भी संजय कॉलोनी में ही रहते हैं।

दहेज के कारण फिर गई एक जान, मारपीट से तंग आकर मायके पहुंच की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ यह खुलासा

जानकारी के अनुसार उसके ससुराल ने एक प्लॉट और 50000 रुपयों की मांग को लेकर उसके साथ कई बार खूब मार पीट की गई और दहेज की मांग भी की गई।

सुसाइड नोट में लिखीं यह बातें

दहेज के कारण फिर गई एक जान, मारपीट से तंग आकर मायके पहुंच की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ यह खुलासा

नैना की बहन प्रीति का कहना है कि करीब डेढ़ महीने पहले उसकी बहन नैना को बेरहमी से पीटकर उसके ससुराल वाले उनके घर छोड़ कर चले गए। घर पहुंचकर नैना ने फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी और जान देने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने उसके साथ हुई ज्यादतियों के बारे में बताया और आत्महत्या करने का कारण भी बताएं।

डेढ़ महीने बाद हुआ मामला दर्ज

दहेज के कारण फिर गई एक जान, मारपीट से तंग आकर मायके पहुंच की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हुआ यह खुलासा

बहन प्रीति ने आगे बताया कि जब उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की तो परिवार के लोगों ने देखा कि उसके शरीर पर चोट के काफी निशान है जो उसके ससुराल वालों द्वारा मारपीट करने से आए थे।

बहन ने आगे बताया कि पुलिस ने डेढ़ महीने बाद ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब वे लोग चाहते हैं कि उन सभी लोगों को पुलिस गिरफ्तार करें और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।