उधारी के बदले मिली मौत! टेलर ने चायवाले कि की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश जारी

0
525
 उधारी के बदले मिली मौत! टेलर ने चायवाले कि की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश जारी

हरियाणा के कैथल जिले से एक वारदात का मामला सामने आया है। शहर के तलाई बाजार में उधारी को लेकर एक टेलर ने चाय वाले को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार कैथल के तलाई बाजार में चाय बेचकर रितेश नामक व्यक्ति अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पास में ही राजू नाम का एक व्यक्ति टेलर की दुकान चलाता है।

उधारी के बदले मिली मौत! टेलर ने चायवाले कि की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश जारी

बकाया राशि को लेकर हुई थी कहासुनी

सोमवार शाम को जब चायवाला टेलर राजू की दुकान पर कोल्ड ड्रिंक के पैसे मांगने गया तो उसकी बकाया राशि को लेकर दोनों की आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद टेलर राजू ने गुस्से में आकर चायवाले के पेट में कपड़ा काटने वाली कैंची घोप दी।

उधारी के बदले मिली मौत! टेलर ने चायवाले कि की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश जारी

इलाज के दौरान हुई मौत

रितेश गंभीर रूप से घायल हो गया उसे जल्दी ही उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। रितेश की मौत के बाद कैथल पुलिस ने धारा-302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

उधारी के बदले मिली मौत! टेलर ने चायवाले कि की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश जारी

बता दें कि रितेश के परिवार में उसकी पत्नी व एक बच्चा है जिनके पालन-पोषण का एकमात्र सहारा मृतक रितेश ही था

आरोपी की तलाश जारी

सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिले में हर जगह उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।