हरियाणा युवाओं के विदेश भ्रमण की उड़ान को साकार करने के लिए विदेशी हस्तियां थामेंगी डोर

0
233
 हरियाणा युवाओं के विदेश भ्रमण की उड़ान को साकार करने के लिए विदेशी हस्तियां थामेंगी डोर

चाहे शिक्षा के क्षेत्र की बात करें या फिर विदेश भ्रमण के इच्छुक रखने वाले युवाओं के बीच हमेशा ही अंग्रेजी भाषा रोड़ा बन जाती हैं। ऐसे में अब विदेश का भ्रमण करने वाले छात्रों का हौंसला अफजाई करने के लिए विदेश में रह रही हरियाणा और पंजाब की हस्तियों ने इस समस्या को दूर करने के लिए हाथ बढ़ाए हैं जो ग्रामीण युवाओं को अंग्रेजी में दक्ष बनाएंगी।

दरअसल, हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर को आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मौजूद संस्था के संस्थापक रोहित अहलावत ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा और पंजाब से हर साल बड़ी संख्या में युवा अलग-अलग देशों में जाते हैं। इन देशों में रह रहे भारतीय मूल के लोग संस्था से जुड़कर सेमिनार के जरिये छात्रों-युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।

हरियाणा युवाओं के विदेश भ्रमण की उड़ान को साकार करने के लिए विदेशी हस्तियां थामेंगी डोर

पढ़ाई या रोजगार के लिए विदेश जाने के इच्छुक ग्रामीण युवाओं और छात्रों के लिए सबसे बड़ी समस्या अंग्रेजी में हाथ तंग होना है। अमेरिका, ब्रिटेन सहित यूरोप के विभिन्न देशों से जुड़े सांसद, प्रोफेसर व अन्य प्रमुख क्षेत्रों के सफल लोग न केवल ग्रामीण युवाओं को इंग्लिश पढ़ना-लिखना और बोलना सिखाएंगे, बल्कि व्यक्तित्व विकास की भी ट्रेनिंग देंगे। इसका बीड़ा उठाया है इंटरनेशनल हरियाणा एजुकेशन सोसाइटी (आइएचईएस) ने, जो आनलाइन तैयारी कराएगी।

सबसे खास और अहम बात तो यह है कि शिक्षक दिवस पर आनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू होगा। इससे भी जरूरी बात यह है कि कोर्स सभी छात्रों के लिए निशुल्क रहेगा। रोहित अहलावत के अलावा अमेरिका से डाक्टर राजवीर दहिया और इंग्लैंड से सांसद वीरेंद्र शर्मा, प्रोफेसर डाक्टर किरण गुलिया व डाक्टर पवन बधवार युवाओं को विदेश में कामयाबी के सूत्र बताएंगे और उनकी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए तैयारी कराएंगे।

हरियाणा युवाओं के विदेश भ्रमण की उड़ान को साकार करने के लिए विदेशी हस्तियां थामेंगी डोर

रोहित अहलावत ने कहा कि जो लोग इस ट्रेनिंग का हिस्सा बनकर छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं वे इस मुहिम से जुड़ सकते हैं। बता दें कि संस्था के संस्थापक रोहित अहलावत पिछले कई वर्षों से इंग्लैंड में रहकर अपना खुद का व्यवसाय कर रहे हैं। वीरेंद्र शर्मा इंग्लैंड में पांच बार के सांसद हैं जो पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। डाक्टर राजबीर दहिया कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, जबकि डा. पवन बधवार एस्टोन बिजनेस स्कूल, बर्मिंघम में से जुड़े हैं।

अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया या किसी अन्य देश में नौकरी व शिक्षा के लिए जाने वाले युवाओं को कबूतरबाजों से बचाने के लिए विगत 3 जुलाई को आयोजित अंतरराष्ट्रीय वेबीनार कारगर रहा है। वेबीनार में कई देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने बताया कि कबूतरबाजों के चंगुल में न फंसकर किस तरह विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं या वीजा हासिल कर सकते हैं। कहीं न कहीं यह कदम समाज के लिए और आने वाले भविष्य यानी कि युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।