हरियाणा में बुधवार को चार लोगों की निर्मम हत्या का राज खुल गया। छः दिन पहले रोहतक के विजय नगर में एक परिवार के चार लोगों की हत्या प्रॉपर्टी डीलर बबलू पहलवान के ही बेटे अभिषेक उर्फ मोनू ने की थी। आरोपी ने अपने पिता प्रदीप मलिक उर्फ बबलू पहलवान (45), मां बबली (40), घर आई नानी रोशनी (60) निवासी सांपला व 19 वर्षीय बहन नेहा उर्फ तमन्ना के सिर में गोली मारी गई थी।
हत्या करने के बाद आरोपी होटल में अपने दोस्त के पास पहुंचा और खाना खाने के लिए वहां से ढाबे पर चला गया। पुलिस ने वारदात के पीछे प्रॉपर्टी विवाद भी एक वजह बताई है।
किसी करीबी ने दिया वारदात को अंजाम
बुधवार को हुई पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया था उसे देख लग रहा था कि किसी करीबी व्यक्ति ने ही परिवार के चार लोगों की हत्या की है।
बेटे से की सख्ती से पूछताछ, सामने आई यह बात
प्रॉपर्टी डीलर का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक उर्फ मोनू भी शक के दायरे में था। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपने पिता से नाराज चल रहा था। साथ ही वित्तीय वजह भी सामने आई है।
हत्या के बाद होटल गया था आरोपी
आरोपी ने परिवार के चार सदस्यों को गोली मारकर दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद लॉक लगाकर होटल में अपने दोस्त के पास चला गया। वहां से ढाबे पर खाना खाने गए लेकिन जांच में पता चला कि होटल में अभिषेक ने खाना नहीं खाया।
घर आकर मामा को किया फोन
इसके बाद घर के बाहर आकर उसने अपने मामा को फोन कर कहा कि घरवाले फोन नहीं उठा रहे हैं। साथ ही छत के रास्ते मकान के ऊपर पहुंचा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
परिवार के अन्य लोग व दोस्त भी हैं शक के दायरे में
एसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। परिवार के कई और सदस्य व आरोपी के दोस्त भी शक के दायरे में हैं। पुलिस जल्दी ही इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच पूरी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की अदालत से मांग भी करेगी।
विजय नगर हत्याकांड अखाड़ा हत्याकांड की तर्ज पर हुआ
जाट कॉलेज अखाड़े में भी फरवरी माह में पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। उसमें अखाड़े का कोच सुखविंद्र गिरफ्तार हुआ था। अब विजय नगर में चार लोगों की हत्या के मामले में प्रॉपर्टी डीलर का बेटा ही गिरफ्तार हुआ है। यानी दोनों मामले में करीबियों ने ही हत्या को अंजाम दिया था।
आरोपी के मामा ने दर्ज करवाई थी एफआईआर
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सांपला निवासी प्रवीण ने अपनी शिकायत में बताया था कि करीब 21 वर्ष पहले उसकी बड़ी बहन सन्तोष उर्फ बबली की प्रदीप उर्फ बबलू निवासी विजयनगर के साथ शादी हुई थी। उसका जीजा प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर काम करता था। बहन के दो बच्चे हैं अभिषेक (20) व नेहा (19)।
उसने बताया कि दोपहर करीब 2 बजकर 19 मिनट पर वह प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय के बाहर बैठा था। तभी भांजे अभिषेक का फोन आया और उसने कहा कि घर का दरवाजा बंद है। मम्मी व पापा फोन नहीं उठा रहे हैं। न ही दरवाजा खोल रहे हैं।
प्रवीण ने अभिषेक को कहा कि पड़ोस से किसी को बुलाकर गेट खुलवा लो, वह जल्दी ही वहां पहुंच रहा है।
प्रवीण का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचा तो मकान के बाहर भीड़ जमा थी। नीचे वाले कमरे में जीजा प्रदीप उर्फ बबलू का शव चारपाई पर पड़ा था। सिर व मुंह से खून निकला हुआ था। साथ ही माथे पर गोली मारी गई थी। ऊपर वाले कमरे में मां रोशनी देवी व बहन बबली का शव फर्श पर पड़ा था।
बेटे ने की अपने ही परिवार की हत्या
खून इतना ज्यादा बह चुका था कि बाहर दरवाजे तक आ गया था। वहीं भांजी नेहा को आस पड़ोस के लोग पीजीआई ले गए हैं।
प्रवीण ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिश के चलते उसके जीजा प्रदीप, बहन बबली व मां रोशनी की हत्या की है। जबकि भांजी की हत्या प्रयास किया गया है। बाद में भांजी नेहा ने भी दम तोड़ दिया था।
जांच पड़ताल में घर के अंदर से 32 बोर की गोली के पांच खोल मिले हैं। इसमें बबलू, बबली, रोशनी व नेहा के सिर में गोली मारी गई थी।