नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से की लूट पाट की कोशिश ,जाने कितना हुआ नुकसान ?

0
304

बंदूक की नोंक पर खेडी पुल थाना क्षेत्र फरीदाबाद में नकाबपोश बदमाशों ने की व्यपारी से लूट की कोशिश ।  CCTV में कैद हुई लूट की वारदात । मामला फरीदाबाद का है जहां बाईक पर आए दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश लेकिन व्यपारी और नौकर की बहादुरी के चलते बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे और बाईक को घटना स्थल पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए ।

नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से की लूट पाट की कोशिश ,जाने कितना हुआ नुकसान ?

लूट की ये नाकाम कोशिश  दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । फिलहाल बाईक और CCTV को कब्जे में लेकर पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कह रही है
दो बदमाश एक दुकान में हथियारों सहित जबरन घुसे और व्यापारी के ऊपर गन तान दी , लेकिन व्यापारी ने दिलेरी दिखाते हुए ना केवल उनसे टक्कर ली बल्कि उनको भागने पर मजबूर कर दिया । बदमाश बिना लूट के ही उल्टे पांव दबा कर भागते हुए नजर आए। आपको बता दें कि आयुष गर्ग नाम का दुकानदार परचूने का थोक विक्रेता है।   

नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से की लूट पाट की कोशिश ,जाने कितना हुआ नुकसान ?
Ayush Garg

आयुष की माने तो रोज की तरह करीब 7:00 बजे अपनी दुकान बन्द करने की तैयारी कर रहा था और कैश गिनती कर रहा था लेकिन उसी समय दो युवक शटर को नीचे करते हुए दुकान में घुस आए और उसके ऊपर गन तान दी लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी , और बदमाशो से भिड़ गए। बदमाश ने उनके सिर पर गन से वार किया लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नही हारी जिससे दोनों बदमाश बिना लूट किए ही भाग निकले।

नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से की लूट पाट की कोशिश ,जाने कितना हुआ नुकसान ?
Inspector, Sube Singh


मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज और बाइक को कब्जे में लेकर  अब जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रहे है ।