प्यार मुकम्मल करने के लिए परिवार को दिया दगा, सोने–चांदी सहित नकद लेकर पड़ोसी के साथ फरार

0
397
 प्यार मुकम्मल करने के लिए परिवार को दिया दगा, सोने–चांदी सहित नकद लेकर पड़ोसी के साथ फरार

प्यार में इंसान सब कुछ भूल जाता है। कई बार तो व्यक्ति ऐसा कदम उठाता है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होता। कई मामलों में तो ऐसा भी देखा गया है कि व्यक्ति जिसे प्यार समझता है वह नहीं केवल आकर्षण होता है और यह ज्यादातर टीनेज में ही होता है। ऐसा ही कदम एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने उठाया है। पड़ोसी के प्‍यार में पागल होकर नाबालिग परिवार वालों को दगा दे गई। परिवार वालों की सालों की जमा पूंजी भी अपने साथ ले गई। इसके बाद पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। घर के गहने, नकद सब कुछ युवती ले गई।

इसका पता चलते ही पिता थाने में पहुंचकर अपनी बेटी को वापस लाने की गुहार लगा रहा है। वहीं, युवक पर बहला–फुसला कर बेटी को ले जाने का भी आरोप लगाया है।

प्यार मुकम्मल करने के लिए परिवार को दिया दगा, सोने–चांदी सहित नकद लेकर पड़ोसी के साथ फरार

किला थाना क्षेत्र की एक कालोनी में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने पूरे परिवार के खाने में नींद की गोलियां मिला दी। सबके सोने के बाद पड़ोसी युवक लड़की को बहला–फुसला कर अपने साथ ले गया। घर से 65 हजार रुपये साढ़े तीन तोले सोने और 40 तोले चांदी के जेवर भी साथ ले गई।

प्यार मुकम्मल करने के लिए परिवार को दिया दगा, सोने–चांदी सहित नकद लेकर पड़ोसी के साथ फरार

पीड़ित पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वह एक फैक्ट्री में काम करते हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। दो बेटियों की वह पहले ही शादी कर चुके हैं। उनकी सबसे छोटी बेटी 17 साल की है।

खाने में मिलाई थी नशीली गोलियां

प्यार मुकम्मल करने के लिए परिवार को दिया दगा, सोने–चांदी सहित नकद लेकर पड़ोसी के साथ फरार

मंगलवार रात के समय छोटी बेटी ने खाने में नशीली गोली मिलाकर परिवार वालों को वह खाना दिया। सुबह छः बजे तक पूरा परिवार उठ जाता है, लेकिन गोलियों के असर से सब नौ बजे तक उठे। उठने पर जब उन्होंने देखा तो उनकी छोटी बेटी घर में नहीं थी। सबने आस–पास देखा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

रूपये समेत सोने–चांदी के जेवर भी गायब

लड़की के परिजनों ने बताया कि घर में अलमारी से 65 हजार रुपये, सोने और चांदी के जेवर भी गायब थे। साथ ही पड़ोसी का 25 वर्षीय युवक भी लापता था।

प्यार मुकम्मल करने के लिए परिवार को दिया दगा, सोने–चांदी सहित नकद लेकर पड़ोसी के साथ फरार

पुलिस ने दिया आश्वासन

पीड़ित परिवार ने जब युवक के परिजनों से बात की तो उन्हें उनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर परिवार को आश्वासन दिया है कि तीन दिन के अंदर आरोपित युवक का पता लगा लिया जाएगा।

वाट्सएप के जरिए परिजनों से बात करता है आरोपित युवक

प्यार मुकम्मल करने के लिए परिवार को दिया दगा, सोने–चांदी सहित नकद लेकर पड़ोसी के साथ फरार

पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपित युवक के परिजन जानते हैं कि वह दोनों कहां हैं। मोबाइल की लोकेशन का पता न चल पाए, इसलिए आरोपित अपने मौसा के मोबाइल फोन से वाट्सएप के जरिये अपने परिजनों से कॉल पर बात कर रहा है और लड़की भी बात करती है।