क्या हरियाणा सरकार को गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में भी शुरू कर देनी चहिए ये तैयारियां

0
315

पूरी दुनिया में कहर ढा चुका कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है और अभी तक 3 लाख 40 हजार से भी अधिक लोग भारत में इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं वहीं करीब 10 हजार लोगों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गवा दी है।

भारत में महाराष्ट्र गुजरात एवं देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब हरियाणा राज्य में इस महामारी की स्थिति अत्यंत भयावह होती जा रही है।

हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम एवं फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के आंकड़े असामान्य गति से बढ़ रहे हैं और मौत के सबसे अधिक आंकड़े भी इन्हीं 2 जिलों से प्राप्त हो रहे हैं। स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार की समस्या काफी बढ़ गई है क्यूंकि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था अब जवाब देने लगी है।

क्या हरियाणा सरकार को गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में भी शुरू कर देनी चहिए ये तैयारियां

गुरुग्राम में कोरोना के आंकड़े इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि गुरुग्राम के अस्पतालों में मरीजों को बेड मिलना भी मुश्किल हो रहा है जिसके चलते कुछ दिनों पहले प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा गुरुग्राम के अधिकारियों को आदेश दिए गए थे कि वे जिले की खाली पड़ी बिल्डिंगों का सर्वे कराएं ताकि उन्हें आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जा सके।

मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार अब गुरुग्राम की खाली पड़ी बिल्डिंगों के सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके चलते जल्द ही इन बिल्डिंगों को आइसोलेशन सेंटर में बदला जा सकेगा और जिले में संक्रमित हो रहे मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था की जा सकेगी।

क्या हरियाणा सरकार को गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में भी शुरू कर देनी चहिए ये तैयारियां

सवाल यह उठता है कि फरीदाबाद जिले में भी कोरोना का आंकड़ा इसी तेजी के साथ बढ़ रहा है और मरीजों को अस्पतालों में बेड मिल पाने में काफी समस्या आ रही है बात करें आंकड़ों की तो फरीदाबाद में वर्तमान में कुल 262 बेड उपलब्ध है जबकि कोरोना के आंकड़े इस स्वास्थ्य व्यवस्था से कई गुणा तेजी से बढ़ रहे है।

बता दे की 15 जून को फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच चुका है और करीब 33 लोगों की जान जिले में इस महामारी के कारण जा चुकी है और अभी करीब 500 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती है।

क्या हरियाणा सरकार को गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में भी शुरू कर देनी चहिए ये तैयारियां

इसलिए जरुरत है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द फरीदाबाद में भी गुरुग्राम की तर्ज पर खाली पड़ी बिल्डिंग के सर्वे करने के आदेश जारी करें ताकि खाली बड़ी बिल्डिंग को जल्द से जल्द आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जा सके।