इन कारणों की वजह से हुआ चार भाजपा नेताओं का छः साल के लिए निष्कासन

0
603
 इन कारणों की वजह से हुआ चार भाजपा नेताओं का छः साल के लिए निष्कासन

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के चार स्थानीय नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी की प्रदेश इकाई ने चार बीजेपी नेताओं को पार्टी से छः साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित नेताओं में भिवानी जिले से तीन और एक गुरुग्राम से हैं।

भिवानी से पवन घणघस, अशोक तिगड़ाना और सुनील चौहान, वहीं गुरुग्राम से कुलभूषण भारद्वाज को पार्टी ने बा‌हर का रास्ता दिखा दिया है।

इन कारणों की वजह से हुआ चार भाजपा नेताओं का छः साल के लिए निष्कासन

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया निष्कासित

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम में कुलभूषण भारद्वाज सरकार की नीतियों के खिलाफ थे। कई नियुक्तियों को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए थे। उनके विरोध के सुर लगातार मुखर हो रहे थे। इस कारण भाजपा ने उन्हें छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

इन कारणों की वजह से हुआ चार भाजपा नेताओं का छः साल के लिए निष्कासन

वहीं, भिवानी के तीनों नेताओं को अनुशासनहीनता, पार्टी के कामों में लापरवाही एवं अन्य कारणों की वजह से निष्कासित किया गया है।

पत्र जारी कर दी जानकारी

इन कारणों की वजह से हुआ चार भाजपा नेताओं का छः साल के लिए निष्कासन

भाजपा स्टेट ऑफिस रोहतक से प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया ने पत्र जारी कर चारों के निष्कासन की जानकारी दी है।