सिलबट्टे और फल बेचने वाली बनीं सब-इंस्पेक्टर, जानिये कैसे मुश्किलों का सामना करते हुए लक्ष्य किया हासिल

    0
    277
     सिलबट्टे और फल बेचने वाली बनीं सब-इंस्पेक्टर, जानिये कैसे मुश्किलों का सामना करते हुए लक्ष्य किया हासिल

    यदि आपके दिल में कुछ पाने की हिम्मत हो तो आप कुछ भी कर सकते है। किस्मत भले आपके माथे पर भारी पत्थर रखे लेकिन उनसे कामयाबी का पुल कैसे बनाना है ये पद्मशीला तिरपुडे से सीखें। मनुष्य का आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय सबसे बड़ी सफलता की सीढ़ी मानी गई है। आज आपको एक ऐसी ही महिला के संघर्ष के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने कड़ी मेहनत कर समस्याओं का सामना कर मुकाम को हासिल किया है।

    अगर व्यक्ति का आत्मविश्वास प्रबल है तो वह किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। सोशल मीडिया पर इस महिला की संघर्ष और हिम्मत की कहानी वायरल हो रही है। यह कहानी पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद्मशीला तिरपुडे की है। पत्थर के सिलबट्टे बनाकर बेचने वाली पद्मशील ने मेहनत और लगन से MPAC में पास कर पुलिस उपनिरीक्षक बनीं।

    सिलबट्टे और फल बेचने वाली बनीं सब-इंस्पेक्टर, जानिये कैसे मुश्किलों का सामना करते हुए लक्ष्य किया हासिल

    इस दुनिया में हर कोई व्यक्ति यही चाहता है कि वह अपने जीवन में कामयाब बने। सभी लोग इस सब इंस्पेक्टर की जमकर तारीफ कर रहे है। कहते है न किस्मत भले आपके माथे पर भारी पत्थर रखे लेकिन उनसे कामयाबी का पुल कैसे बनाना है ये भंडारा, महाराष्ट्र की पद्मशीला_तिरपुडे से सीखें। आपको बता दे कि आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने भी उनकी तस्वीर शेयर की है।

    सिलबट्टे और फल बेचने वाली बनीं सब-इंस्पेक्टर, जानिये कैसे मुश्किलों का सामना करते हुए लक्ष्य किया हासिल

    कामयाबी के मार्ग पर बहुत सी बाधाएं उत्पन्न होती हैं। जो इन बाधाओं को पार कर लेता है वह एक सफल व्यक्ति बन जाता है। ट्वीट में आईपीएस दीपांशु ने लिखा, ‘उनके संघर्षों में पति ने पूरा साथ निभाया। शुरुआती दिनों में वे पति के साथ मजदूरी करती थीं। आर्थिक तंगी के चलते पति ने ये तय किया कि वे पत्नी को आगे बढ़ाएंगे और पढ़ाई पूरी करवाएंगे। सिलबट्टे और फल बेचते पद्मशीला ने बैचलर पूरा किया और एमपीएसी क्लियर कर आज पुलिस उपनिरीक्षक बनीं।

    सिलबट्टे और फल बेचने वाली बनीं सब-इंस्पेक्टर, जानिये कैसे मुश्किलों का सामना करते हुए लक्ष्य किया हासिल

    अगर मन में कुछ कर गुजरने का इरादा हो तो इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं है। वायरल फोटो में लाल साड़ी पहने महिला बच्चे को गोद में उठाए है। उसके सिर पर पत्थर के सिलबट्टे रखे हैं। जबकि दूसरी में वह पुलिस की वर्दी में अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं।