एक भाई ने अपनी बहन को दिया ऐसा तोहफा की पिता भी हो गए भावुक

0
582
 एक भाई ने अपनी बहन को दिया ऐसा तोहफा की पिता भी हो गए भावुक

बहन और भाई का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अलग होता है। हर कोई इस रिश्ते को पूजता है। ऐसे ही एक घर में खुशी का माहौल है। शादी के बाद घर की लाडली बेटी अपने मायके आ रही है। परिवार में उत्साह है। पिताजी के ना कदम रुक रहे हैं औऱ ना जुबान। क्या कर दें, कैसे कर दें कि बेटी खुश हो जाए। घर का इकलौता लड़का है।

पिता के बुलावे पर आता है और पूछता है क्या बात है। पिता परेशान हैं और हैरान भी। यह क्या सवाल है- क्या बात है, कहते हैं- तूझे पता नही है कि आज तेरी बहन आ रही है, उसका जन्मदिन है। वह हमारे साथ अपना जन्मदिन मनाएगी। वह स्टेशन पहुंचने वाली होगी, जल्दी से जा और अपनी बहन को लेकर आ।

एक भाई ने अपनी बहन को दिया ऐसा तोहफा की पिता भी हो गए भावुक

भाई भी एक दम खुश हो जाता है कि आज वो अपनी बहना से मिलेगा। उसको बहन दिखाई देने लगती है हर तरफ। लड़का थोड़ा परेशान दिखता है। अपने पिता से कहता है- मेरी गाड़ी तो मेरा दोस्त ले गया सुबह ही और आपकी गाड़ी भी ड्राइवर ले गया।

उसका ब्रेक खराब था तो बनाव कर ही लाएगा। पिताजी एक बार फिर परेशान हो जाते हैं फिर भी बेटी को तो घर ना हैं कहते हैं –ठीक है तो तू स्टेशन जा और किसी की गाड़ी ले लेना या किराए की गाड़ी ले लेना। उसे खुशी मिलेगी।

एक भाई ने अपनी बहन को दिया ऐसा तोहफा की पिता भी हो गए भावुक

ऐसा होता हैना कि भाई बाहर से तो प्यार नहीं दिखाता लेकिन अंदर ही अंदर बहन से काफी प्यार करता है। ऐसे ही पिता बेटे के इस व्यवहार से खीज जाते हैं, पूछते हैं- तूझे अपनी बहन की थोड़ी भी फिकर नहीं, शादी हो गई तो क्या बहन पराई हो गई, क्या उसे हम सबका प्यार पाने का हक नही है, तेरा जितनी अधिकार है इस घर में उतना ही तेरी बहन का भी है।

कोई भी बेटी या बहन मायके छोड़ने के बाद पराई नहीं होती। प्रिंस से यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ तपक कर बोला- मगर मेरे लिए वह पराई हो चुकी है और इस घर पर मेरा हक है बस।

एक भाई ने अपनी बहन को दिया ऐसा तोहफा की पिता भी हो गए भावुक

बेटे का व्यवहार देख कर पिता को यकीन नहीं होता है। पिता काफी गुस्से में आ जाते हैं। बेटा आगे कहता है आप मेरे मार्गदर्शक है, आप मेरे हीरो है, मगर बस इसी बात से मैं हरपल अकेले में रोता हूं। इतनी सारी बात हो रही होती है कि तभी एक गाड़ी आकर रुकती है।

पिताजी की आंखों में आंसू है, प्रिंस ने कितनी सही बात कही थी। रश्मि दौड़कर आती है और अपने मम्मी पापा के गले लग जाती है। पापा की आंखों में आंसू देखकर रश्मि पूछती है क्या हुआ पापा। पिताजी कहते हैं- आज तेरा भाई मेरा भी पापा बन गया।

एक भाई ने अपनी बहन को दिया ऐसा तोहफा की पिता भी हो गए भावुक

इस दुनिया में सभी रिश्ते काफी अहम होते हैं। लेकिन बेटी और बहन दो अनमोल रिश्ते हैं। शादी के बाद बेटी औऱ बहन किसी की पत्नी भाभी, बहू बन जाती है। लड़कियां इसलिए मायके आती होंगे क्योंकि यहीं उनके उनके रिश्ते याद आते हैं। कोई बहन बुलाता है कोई बेटी औऱ वह फिर से जी उठती हैं।