महामारी काल मे भी मिलेगा बच्चो को रोजगार, जाने Echelon इंस्टिट्यूट के बेहद खास प्रोग्राम के बारे में

0
506
 महामारी काल मे भी मिलेगा बच्चो को रोजगार, जाने Echelon इंस्टिट्यूट के बेहद खास प्रोग्राम के बारे में

महामारी के चलते शिक्षा को बहुत नुकसान पहुंचा है और क्योंकि ज़्यादातर पढ़ाई ऑनलाइन हुई है इसलिए छात्र अपने रोज़गार को लेकर बेहद चिंतित है परंतु Echelon जैसे संस्थान अपने अथक प्रयासों से लगातार इस कार्य को बेहद आसान बना रहे है।

Echelon institute पिछले 14 सालों से फरीदाबाद और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में शिक्षा नए आयाम स्थापित करता हुआ आ रहा है। Echelon का हमेशा से यही प्रयास रहा कि बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ साथ उन्हें एक अच्छा रोज़गार भी मिले।

महामारी काल मे भी मिलेगा बच्चो को रोजगार, जाने Echelon इंस्टिट्यूट के बेहद खास प्रोग्राम के बारे में

और इसलिए Echelon का खास ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल छात्रों की क्षमता को पूर्णतः निखारने का काम करता है जिससे आगे आने वाले अवसरों पर वह अपनी क्षमता के बलबूते पर कामयाबी हासिल कर सके। लॉजिकल और स्पेशल ट्रेनिंग के ज़रिए Echelon ने कई छात्रों को कई सरकारी PSU व प्राइवेट कंपनियों में रोजगार दिलवाया है।

कंपनी में प्लेस करने से पहले प्री प्लेसमेंट टॉक के ज़रिए छात्रों को उस नौकरी के विभिन्न मापदंडों से अवगत करवाया जाता है। मिसाल के तौर पर कंपनी का मुख्य काम क्या है, छात्रों को किस तरह का काम करना होगा, पैकेज कितना होगा , आदि। इससे छात्रों को उस व्यवसाय को समझने में काफी मदद मिलती है और फिर वह यह तय कर सकते है कि उन्हें इस पैकेज को स्वीकार करना चाहिए या नहीं।

महामारी काल मे भी मिलेगा बच्चो को रोजगार, जाने Echelon इंस्टिट्यूट के बेहद खास प्रोग्राम के बारे में

Echelon कि तरफ से On और off campus दोनों तरह की प्लेसमेंट ऑफर की जाती है और साथ ही प्लेसमेंट के लिए कॉलेज ने 350+ कंपनीयो के साथ कॉलेब्रेशन भी कर रखा हैं। विभिन्न कंपनियां हर साल कॉलेज में प्रवेश कर मेधावी छात्रों को रोजगार देने का काम करती है जिसमे ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल का विशेष योगदान होता है।

छात्रों का कहना है कि Echelon ने उनके क्षमता के विकास में एक एहम किरदार निभाया है व शिक्षा की तरफ एक बेहतर नज़रिया बनाने में बहुत मदद की है और इसके लिए वह इस संस्थान के सदा आभारी रहेंगे।