शहरवासियों बस कुछ दिन की बात है, बरसात अब दूर नहीं, जाने कब होगी बरसात ?

0
282

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद में कोरोना की रफ्तार और गर्मी की प्रकोप बढ़ चढ़ कर पड़ रहा है । गर्मी ने हालात ऐसे बना दिए है कि आसमान से सुबह 10 बजे से 5 बजे तक अंगारों कि बरसात होती है ।

शहरवासियों बस कुछ दिन की बात है, बरसात अब दूर नहीं, जाने कब होगी बरसात ?

दोपहर में बाहर निकलने वाला व्यक्ति खतरों का खिलाड़ी माना जाएगा इस समय दोपहर में जब सूर्य देव धरती के समीप आ जाते है तो सड़क पर निकलने वाले लोगों की हालत बेहद बेकार हो जाती है क्योंकि ज़मीन पर चलना मानो अंगारों पर चलने के समान हो जाता है और ऊपर से आग की बरसात ।

शहरवासियों बस कुछ दिन की बात है, बरसात अब दूर नहीं, जाने कब होगी बरसात ?

आपको बता दें पिछले हफ्ते से तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है ।एक बार फिर 41 डिग्री तक तापमान रोज़ पहुंच रहा है ।लेकिन राहत कि बात ये है कि मौसम विभाग के अनुसार अगले वीरवार तक बारिश होने के आसार है ।

आसमान से बरसती आग को रोकने के लिए बारिश ही एक मात्र साधन है , बताया जा रहा है कि इस साल मॉनसून जल्दी आने वाला है ।सूर्य देव को रोकने के लिए इन्द्र देव ही रोक सकते है ।अब देखना ये है कि बारिश कब तक होगी ।